22 साल से फल और सब्जियां नहीं खाने वाली एक महिला ने कहा कि वह फूड फोबिया (Food Phobia) के कारण चिकन नगेट्स और चिप्स जैसे फूड्स के भरोसे जिंदा है। ब्रिटेन के कैंब्रिज में रहने वाली 25 वर्षीय महिला समर मोनरो ने कहा कि वह अवॉइडिंग रिस्ट्रिक्टेड फूड इन्टेक डिसऑर्डर (ARFID) से पीड़ित हैं। तीन साल की उम्र में जब उसने मैश किए हुए आलू को खाया तो यह फोबिया शुरू हो गया।
फल-सब्जियों (Fruits and Vegetables) को देख कर ही उनका मन खराब हो जाता है। उसने एक बार अपने दादा के £1,000 (करीब एक लाख रुपए) के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसमें उसने एक मटर के दाने खाने का प्रस्ताव रखा था। समर ने अपने फोबिया को दूर करने के लिए दो बार थेरेपी और हिप्नोथेरेपी (Hypnotherapy) की कोशिश की, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
समर ने फल और सब्जियां खाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं कर पाई। उसने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं कोशिश नहीं करना चाहती। यह सिर्फ मुझे बीमार महसूस कराता है, मेरे दिमाग का एक हिस्सा है जो मुझे शारीरिक रूप से ऐसा करने नहीं देगा।’ उसने आगे कहा, ‘दोपहर के भोजन के समय यह और भी बुरा होता है जब लोग सैंडविच खा रहे होते हैं और मेरे पास कुरकुरे का एक पैकेट होता है। मैं खुद को बदलते हुए नहीं देख सकती। मुझे खाने की गंध पसंद है, लेकिन अगर मैं इसे खाने की कोशिश करती हूं, तो यह मुझे शारीरिक रूप से बीमार कर देती है।
डेली मेल से बात करते हुए समर मोनरो ने कहा, ‘मैं जो कुछ भी खाती हूं वह है बर्ड्स आई चिकन नगेट्स या क्रिस्प्स। मेरा वजन मेरे खाने के साथ बदलता रहता है। मैं फल या सब्जियां नहीं खाती। मुझे याद नहीं है कि मैंने आखिरी बार कब ऐसा किया था। मैं कहूंगी कि यह तब था जब मैं लगभग तीन साल की थी।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…