पिछले 2 सालों से कोरोना ने लोगों की खुशियां बहुत हद तक छीन ली हैं। इसी बीच कई लोगों ने शादियां कीं लेकिन धूमधाम पहेल के मुकाबले कम देखी गई। हालांकि अब कोरोना वायरस पर लगाम लगने के बाद अमेरिका में खूब शादियां होने वाली हैं।
2022 होगी इतनी शादिया
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में शादी के लिए जगहों की खूब बुकिंग हो रही हैं। ये आंकड़ा दर्शाता है कि साल 2022 में खूब शादियां होने वाली हैं। रिपोर्ट कहती है कि यह साल धूमधाम लेकर आने वाली है। यही वजह कि नई और पुरानी सब मिलाकर 2022 में शादियों का आंकड़ा 26 लाख तक जा पहुंचा। यानी इस साल अमेरिका में 26 लाख शादियां होनी हैं।
पूरी तरह से बुक हैं शादियों की जगह
आधे से ज्यादा आबादी कोविड की वैक्सीन लगवा चुकी है इसलिए लोग अब और अपनी शादी टालने के मूड में बिल्कुल नहीं है। यही वजह है कि शादी के वेन्यू, वेंडर, वेडिंग प्लानर सब फुली बुक्ड हैं।
वर्किंग डे पर होंगी ज्यादा शादियां
अमेरिका में आमतौर पर शनिवार के दिन शादी का चलन रहा है। मगर इस साल बढ़ती मांग के चलते वर्किंग डे (Working Day) में भी शादी करने को लोग तैयार हो गए हैं। एक ऑनलाइन वेडिंग प्लानर कंपनी ने करीब 3300 शादियों की तारीख पर सर्वे किया तो पाया कि वर्किंग डे में शादियां पहले की तुलना में 11 फीसदी बढ़ गईं हैं।
वर्किंग डे पर शादियों में पहुंचेंगे लोग?
शादी वाले परिवारों को ये चिंता सता रही है कि वर्किंग डे पर शादी आयोजन में लोग आएंगे या नहीं। हालांकि कोरोना काल में 2 साल घरों में कैद रहने के बाद कई लोग अब उत्साह के मौकों की तलाश में रहते हैं और वो मौज-मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे।
38 साल बाद इतनी शादियां होगी की टूटेगा हर एक रेकॉर्ड
आपको बता दें कि 2022 से पहले साल 1984 में 26 लाख शादियां हुई थीं। उसी साल प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी हुई थी जिससे प्रभावित होकर लोग उसी साल शादी करना पसंद कर रहे थे। इसके अलावा 1984 में HIV के मामलों में बढ़ोत्तरी की वजह से भी लोग कई रिलेशनशिप में रहने की बजाय सिर्फ एक लाइफ पार्टनर के साथ रहना पसंद करने लगे थे।