जो दिखता हे वही बिकट हे। ये बात भारत से लेकर अमेरिका तक हर जगह लागू होती है। अमेरिका की कंपनियों की धूम न्यूयॉर्क से लेकर दुनियाभर में है। टाइम्स स्क्वायर पर किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन होना किसी बड़े घटनाक्रम से कम नहीं होता। बिजनेस में खासकर लाइफस्टाइल सेक्टर से जुड़े कारोबारी यहां प्रचार करने में कोई कोताही नहीं करते हैं। पब्लिसिटी के इस फंडे से इतर कुछ प्रोडक्ट अपनी खासियत के दम पर डिमांड में रहते हैं तो कुछ प्रोडक्ट अपने दाम की वजह से लोगों के घरों में अपनी जगह बना लेते हैं।
अमेरिका में आयडहो पोटेटो कमीशन ने फ्रेंच फ्राइस की तरह महकने वाला लिमिटेड एडिशन परफ्यूम लॉन्च किया है। ‘Frites’ नाम वाला यह परफ्यूम 50 मिलीलीटर की बोतल में सिर्फ 140 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ जो फ्रेंच फ्राइस के एक छोटे से ऑर्डर की कीमत जितना है। भारत में तो इतने में एक अच्छा डियो भी नहीं आता। यह परफ्यूम डिस्टिल्ड आयडहो आलू और खुशबू वाले तेल से मिलाकर बना।
न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक आलू से बने इस खास परफ्यूम की सेल शुरू होते ही पूरा का पूरा स्टॉक घंटे भर से कम समय में बिक गया। वहीं इसके रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं। फ्रेंच फ्राइस वाले परफ्यूम की खूशबू लोगों को दीवाना बना रही है। इसका इस्तेमाल करके लोग अजब-गजब रिव्यू दे रहे हैं। वेलेंटाइन्स डे पर लिमिटेड एडिशन प्लानिंग के तहत बाजार में लॉन्च हुए इस प्रोडक्ट की डिमांड तेजी से बढ़ी है।
आईपीसी के सीईओ जेमी ने कहा चाहे आप रेस्तरां में हों या ड्राइव कर रहे हों। लंच या डिनर से पहले इसकी खुशबू में डूबने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। ये परफ्यूम एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है क्योंकि मनचाही फ्रेंच फ्राई की खुशबू लेने से भला कोई कैसे इनकार कर सकता है।
इसकी हर छोटी शीशी जिसका वजन 1.7 औंस है। वो दो डॉलर से कम यानी करीब 140 से 150 रुपये में मिल रही है। इसलिए ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक इसी खुशबू की चर्चा हो रही है।