हाल ही में गूगल ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बाद अब यूजर्स गूगल सर्च रिजल्ट में आने वाली अपनी पर्सनल जानकारी को आसानी से हटा सकेंगे।
गूगल सर्च से अपनी पर्सनल जानकारी एसे हटाए
आप सबसे पहले गूगल वेबसर्च सपोर्ट पेज या फिर https://support.google.com/websearch पर जाएं। इसके बाद आपको डिस्क्राइबर योर इशू लिखा सर्च बार दिखाई देगा, इसमें आपको remove select personally identifiable info लिखकर सर्च करना है। जैसे ही आपके सामने सर्च रिजल्ट आएगा, इसपर टैप करें।
टैप करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएं यहां आपको Start removal request वाला ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म पेज ओपन होगा जिसमें आपको पेंसिल वाला आइकन मिलेगा, यहां आपको Remove information you see in Google Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अगला सवाल आपको The information I want removed is मिलेगा जिसमें आपको In Google search results and on a website वाले ऑप्शन को चुनना है। Have you contacted the site website owner वाले सवाल में आपको yes/no में से कोई एक विकल्प चुनना होगा।
I want to remove कैटेगरी वाले ऑप्शन में आपको पर्सनल इंफो लाइक आईडी नंबर एंड प्राइवेट डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको कॉन्टैक्ट इंफो जैसे एड्रैस, फोन नंबर और ईमेल आईडी को हटाने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर टैप करें। इसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, इनके जवाब दें और स्क्रीनशॉट्स लगाएं और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।