लोन लेने से पहले सोच लेना, इन 5 बैंकों ने भी कर्ज किया महंगा

HDFC बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और करुड़ वैश्य बैंक ने MCLR और रेपो रेट बेस्ड कर्ज दरों में संशोधन किया है।

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स बढाया

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता HDFC बैंक ने 7 मई, 2022 से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 7.70 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ‘हमारे बैंक ने रेपो से जुड़ी कर्ज दर को संशोधित कर 7.25 प्रतिशत (यानी 4.40 प्रतिशत + 2.85 प्रतिशत = 7.25 प्रतिशत) कर दिया है।’

केनरा बैंक ने रेपो से लिंक्ड ब्याज दर बढाया

पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 4.40 प्रतिशत करने के बाद कई बैंकों ने रेपो से जुड़ी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। HDFC बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि एक साल की MCLR, जिससे अधिकांश कंज्यूमर लोन्स जुड़े हुए हैं, को बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है। बेंगलुरु स्थित केनरा बैंक ने कहा कि उसने रेपो से लिंक्ड ब्याज दर (RLLR) को 7 मई 2022 से बढ़ाकर 7.30 प्रतिशत कर दिया है।

MCLR दरें अगली समीक्षा तक प्रभावी रहेंगी

बैंक ने MCLR बेस्ड ऋण दरों को भी संशोधित किया, जिसमें एक साल की दर 7.35 प्रतिशत थी। एक दिन से लेकर छह महीने के तक के लिए MCLR 6.65 से 7.30 फीसदी के बीच होगी। ये MCLR दरें अगली समीक्षा तक प्रभावी रहेंगी।