विदेश में घुमने और वहां रहने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना आवश्यक है। कई पासपोर्ट ऐसे हैं, जिनकी कॉस्ट 100 से लेकर 160 डॉलर के बीच है। वैसे तो यह भी कोई छोटा अमाउंट नहीं है लेकिन कुछ पासपोर्ट ऐसे भी हैं, जिन्हें बनवाने या रिन्यू कराने की लागत इनसे भी कहीं ज्यादा है।
लेबनान का पासपोर्ट रिन्यू कराने की कॉस्ट 795 डॉलर
लेबनान में रहने वालों के लिए पासपोर्ट रिन्यू कराने की कॉस्ट लगभग 795 डॉलर है। भारतीय करेंसी में यह करीब 61342 रुपये होती है। लेबनान से बाहर रह रहे वहां के नागरिकों के लिए यह कॉस्ट 600 डॉलर रह सकती है। तो क्यूबा में नए पासपोर्ट के लिए लगभग 105 डॉलर और पासपोर्ट के रिन्युअल के लिए अतिरिक्त 21 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं।
सीरियाई पासपोर्ट रखने के लिए 600 डॉलर लगेंगे
10 साल के लिए क्यूबाई पासपोर्ट होल्ड करने की कॉस्ट लगभग 270 डॉलर बैठती है। भारतीय करेंसी में यह 20841 रुपये होती है। तो सीरिया से बाहर रह रहे सीरियाई नागरिकों को नए पासपोर्ट के लिए 300 डॉलर यानी लगभग 23148 रुपये खर्च करने होंगे। 10 साल के लिए सीरियाई पासपोर्ट रखने के लिए कम से कम 600 डॉलर लगेंगे।
मेक्सिको का पासपोर्ट रिन्यू कराने की कॉस्ट 170 डॉलर है
स्विस पासपोर्ट पासपोर्ट की कॉस्ट लगभग 150 डॉलर यानी करीब 11578 रुपये है। तो मेक्सिको के पासपोर्ट को रिन्यू कराने की कॉस्ट लगभग 170 डॉलर है। भारतीय करेंसी में यह 13122 रुपये होती है। ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए वहां के नागरिकों को 220 डॉलर यानी करीब 16981 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
लिक्टंस्टाइन पासपोर्ट के लिए 260 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं
विदेश में रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए ओवरसीज प्रोसेसिंग सरचार्ज भी रहता है। इससे अमेरिका में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए यह खर्च 336 डॉलर यानी लगभग 26000 रुपये हो जाता है। लिक्टंस्टाइन लैंड एरिया के आधार पर यूरोप का चौथा सबसे छोटा और दुनिया का छठां सबसे छोटा देश है। यहां नए पासपोर्ट के लिए शिपिंग फीस मिलाकर नागरिकों को लगभग 260 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं। यानी भारतीय करेंसी में करीब 20000 रुपये से ज्यादा।