चोंगकिंग जियांगबेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चोंगकिंग से ल्हासा जा रहा एक विमान रनवे से आगे निकल गया, जिससे विमान में आग लग गई। एयरलाइन ने बताया कि विमान में 113 लोग यात्री और 9 क्रू मेंबर सवार थे जिन्हें ‘सुरक्षित बाहर निकाल’ लिया गया है।
विमान तिब्बत एयरलाइंस का था
🔴CHINA :#VIDEO TIBET AIRLINES PLANE CATCHES FIRE AFTER ABORTED TAKE-OFF!
A #TibetAirlines plane, Airbus A319-115, veered off the runway & caught fire at #Chongqing Airport in southwest China on Thursday morning#BreakingNews #PlaneCrash #Accidente #Accident pic.twitter.com/XOQYcQbt3d
— loveworld (@LoveWorld_Peopl) May 12, 2022
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विमान जलते हुए नजर आ रहा है जिसे दमकलकर्मी बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। चीन में गुरूवार को यह घटना बनी थी। यह विमान तिब्बत एयरलाइंस का था। विमान ने जैसे ही चीन के चोंगकिंग एयरपोर्ट के रनवे पर गुरुवार सुबह लैंड किया उसमें आग लग गई। चीन की सरकारी मीडिया ने इस हादसे की जानकारी दी है।
यात्रियों को हल्की चोटें आई
हालांकि अच्छी खबर यह रही कि इस भयानक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एयरलाइन ने कहा कि घायल यात्रियों को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। विमान चीन के चोंगकिंग शहर से तिब्बत के न्यिंगची जा रहा था।
वीडियो में दिखी विमान में लगी भयंकर आग
वीडियो में विमान से निकलते काले धुएं और आग की लपटों को देखा जा सकता है। करीब दो महीने पहले चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ का विमान बोईंग 737-800 वुझोउ शहर के एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।