BSNL यूजर्स के लिए नया प्लान लेकर आया है। BSNL 499 रुपए का भी एक नया प्लान लेकर आया है। इस प्लान में यूजर्स की सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है। 499 रुपए के प्लान की 90 दिनों की वैलिडिटी होती है। साथ ही इसमें यूजर को रोजाना 2 GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। यानी इस प्लान में कंपनी आपको कुल 180GB डेटा देती है।
BSNL का सबसे ज्यादा बिकने प्लान
हालांकि इस प्लान को खरीदने के बाद आपको किसी भी OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं मिलता है। जबकि Unlimited Calls और SMS सभी इसी प्लान में मिलेंगे। BSNL के सबसे ज्यादा बिकने प्लान में से एक 87 रुपए वाला प्लान भी है।
14GB डेटा मिलेगा
कम कीमत के साथ आपको अन्य सभी फायदा भी मिलते हैं। BSNL के इस प्लान में आपको रोजाना 1 GB High-Speed इंटरनेट मिलता है। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है और इस हिसाब से ये प्लान करवाने पर आपको 14GB डेटा मिलेगा।
14 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड कॉल्स
इस प्लान की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपको इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। हालांकि इंटरनेट की स्पीड कम होकर 40kbps हो जाएगी। कॉलिंग और SMS को लेकर सभी सुविधाएं इस प्लान में भी वैसी ही रहेगी। जैसे इस प्लान में भी 14 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड कॉल्स और SMS मिलते हैं। इस प्लान की गिनती BSNL के सबसे सस्ते प्लान में होती है।