मध्य प्रदेश के भोपाल मे रेलवे ट्रैक पर मृत मिले B.tech के छात्र निशांक राठौर का सोमवार (25 जुलाई, 2022) को अंतिम संस्कार किया गया। इसके एक दिन बाद भाई-बहन के अंतिम मिलन का वीडियो सामने आया है जिससे देख के सब की ऑंखें नम हो गई हैं। सोशल मीडिया पर राठौर की बहनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों बहनों ने रोते हुए अपने मृत भाईको राखी बाँधकर आखिरी बार रक्षाबंधन मनाया और उसे अंतिम विदाई दी। निशांक की बहन अंजली और दीक्षा दोनों ही भोपाल में रह कर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है।
बहनों का अपने भाई के शव को देख कर रो-रोकर बुरा हाल था। बहनों ने रोते हुए अपने मृत भाई की कलाई पर आखिरी बार राखी बांधी। यह दृश्य देखकर वहां पर मौजूद लोगों की आंखों से आंसू निकल आए। निशांक होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा का रहने वाला था। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद निशांक राठौर का शव बरखेड़ा रेलवे ट्रैक पर मिला था। जब दो दिन के बाद उसका शव घर पहुंचा, तो बहनों का अपने भाई के शव को देख कर रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
भोपाल में रेलवे ट्रैक पर मिले https://t.co/U14vfRZi3N के छात्र #NishankRathore के शव को आज बहन ने बांधी राखी!
निशांत के मोबाइल से पिता को मैसेज गया था, “आपका बेटा बहादुर था, पर ग़ुस्ताख़ ऐ नबी की एक ही सजा ‘सर तन से जुदा’”
उसके Insta पर भी “सर तन से जुदा” की story अपलोड हुई थी! pic.twitter.com/Wd72zAkSV2
— Shivam Pratap (@journalistspsc) July 26, 2022
यह पूरा मामला दो दिन पहले का ही है, जहां पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद भोपाल के रहने वाले सिवनी मालवा निवासी 20 साल के निशांक राठौर का शव बरखेड़ा रेलवे ट्रैक पर मिला था। निशांक राठौर के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने साफ शब्दों में यह कह दिया कि यह खुदकुशी नहीं हत्या है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
बहनों का ऐसा कहना है कि हमारा भाई कायर नहीं था, जो इस तरह खुदकुशी कर लेता, उसके साथ कुछ अनहोनी हो गई है। निशांक राठौर के पिता उमाशंकर राठौर का कहना है कि मेरे बेटे पर आत्महत्या करने का जो कलंक लगाया गया है वह गलत है। निशांक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मां का पहले ही देहांत हो गया था। दोनों बहनों का इकलौते भाई की मौत के बाद बुरा हाल है। अभी कुछ दिनों के बाद ही रक्षाबंधन का पर्व आने वाला था। दोनों बहने उसकी तैयारी कर रही थीं। लेकिन बहनों ने आखरी बार अपने इकलौते भाई के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। उसकी कलाई पर रो-रोकर राखी बांधी।