दुनिया में एक ही समय में कई लोग लोग जन्म लेते है, वहीं कितने लोग मरते है। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि एक पूरा परिवार एक ही दिन जन्मा हो, तो इस बात पर शायद आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन उत्तराखंड के एक गांव से कुछ साल पहले ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 800 लोगों की डेट ऑफ बर्थ एक जैसी थी।
जानकारी के अनुसार, ये मामला हरिद्वार जिले के लालढांग क्षेत्र में गेंडीखाता पंचायत की वन गुर्जर बस्ती का है। जहां के 800 परिवार के प्रत्येक शख्स का जन्मदिन एक ही दिन 1 जनवरी को हुआ है और ये सब हुआ है। आधार कार्ड ( Aadhar card ) बनाने वाली एजेंसी की बदौलत। दरअसल, आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी ने अपना काम जल्दी खत्म करने के चक्कर में सभी लोगों की जन्म तारीख एक ही कर दी।
आधार कार्ड बनाने वाला एजेंसी ने जमा किए थे डॉक्युमेंट्स आपको बता दें कि इस गांव की आबादी पांच हजार है। यहां के लोग ज्यादातर अशिक्षित है। यहां के लोगों को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। गांव के लोगों का कहना है कि उनको आधार कार्ड एजेंसी ने कागज जमा करने को कहा। इसके बाद गांव वालों ने सारे डॉक्युमेंट जमा भी किए।
लेकिन एजेंसी ने जल्दबाजी में 800 लोगों के आधार कार्ड पर एक ही जन्मतिथि डाल दी। इसके बाद यहां के लोगों का सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में भी दिक्कत हुई। हालांकि गांव वालों की शिकायत के बाद कुछ लोगों के आधार कार्ड को सही हो गए। लेकिन अभी भी कई लोगों के आधार कार्ड पर एक ही जन्मतिथि है।