हिंदू राष्ट्रवाद की विचारधारा अपनाने वाले वीर सावरकर चाहते थे कि अहमदाबाद का नाम बदला जाए। उन्होंने 1960 में कहा था कि अहमदाबाद का नाम हटाकर इसका नाम बदलकर कर्णावती कर देना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक बार फिर अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने का मुद्दा उठाया है, आपको बता दें कि यह कोई नई बात नहीं है। गुजरात के पिछले 62 वर्षों में इस मुद्दे को कई बार उठाया गया है। लेकिन नाम बदलने की बात तो होती ही है। इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि राष्ट्रवादी नेता और क्रांतिकारी वीर सावरकर ने सबसे पहले अहमदाबाद का नाम बदलने की आवाज उठाई थी। सावरकर चाहते थे कि हिंदू राष्ट्रवाद की विचारधारा के नाम रखा जाए। उन्होंने 1960 में कहा था कि अहमदाबाद का नाम हटाकर इसका नाम बदलकर कर्णावती कर देना चाहिए। लेकिन 62 साल बाद भी उनकी ये ख्वाहिश अधूरी है.
अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखा गया
वीर सावरकर ने 4 फरवरी 1960 को गुजरात और महाराष्ट्र को मुंबई राज्य से अलग करने से पहले अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने का आह्वान किया था। उल्लेखनीय है कि वीर सावरकर की इस मांग को लेकर देश गुजरात वेबसाइट ने भी एक लेख लिखा था. सावरकर चाहते थे कि मुस्लिम आक्रमणकारी भारतीयों को उनकी संस्कृति को रौंदा और अब जब देश आजाद हो गया है तो गुलामी के इन सभी प्रतीकों को हटा देना चाहिए। जिसके लिए उनके पास सभी जगहों के नाम बदलने का अलग विजन था। वीर सावरकर की किताब ‘द मैन हू कैन हैव प्रिवेंटेड पार्टीशन’ में भी उनका जिक्र है।
किताब में क्या लिखा है
इस पुस्तक में लिखा है कि वीर सावरकर भारतीय शहरों और क्षेत्रों के नाम बदलना चाहते थे। मध्ययुगीन कट्टरपंथी शासकों द्वारा इस्लामी संस्कृति को हिंदुओं पर थोपा गया है। इसीलिए अहमदाबाद का असली नाम कर्णावती था। जिसे सुल्तान अहमद शाह ने बदलकर अहमदाबाद कर दिया था। जिन्होंने अहमदशाही वंश की स्थापना की। सावरकर चाहते थे कि जब हमारी विजय का सूर्य उदय हो गया है तो हमारा कर्तव्य है कि इस अपमानजनक और घृणास्पद नाम को गुजरात के मानचित्र से हटा दें।
राजधानी का नाम वल्लभ नगर करने का आह्वान
यह सावरकर का विचार और आकांक्षा थी कि अरब सागर का नाम रत्नाकर रखा जाए, क्योंकि भगवान कृष्ण की राजधानी गुजरात के तट पर स्थित है। इसीलिए पुराणों में अरब सागर का उल्लेख रत्नाकर के रूप में किया गया है। उनके अनुसार यदि इसका नाम रत्नाकर नहीं हो सकता तो इसका नाम सिंधु सागर होना चाहिए। क्योंकि सिंधु नदी इसमें विलीन हो जाती है। सावरकर ने बंगाल की खाड़ी का नाम बदलकर गंगासागर भी कर दिया, क्योंकि यहीं पर गंगा नागी सागर में मिलती है। आपको बता दें कि इतना ही नहीं उन्होंने सरदार पटेल की याद में गुजरात की राजधानी का नाम वल्लभ नगर करने को भी कहा था।