तबेला के मालिक समेत 4 के खिलाफ अमूल डेयरी ने सख्त कार्रवाई की है। डेयरी की ओर से महमेदाबाद थाने में अस्तबल मालिक समेत 4 के खिलाफ तहरीर दी गई है। अमूल ने डाकोर के राजू रबारी, कालो रबारी, अहमदाबाद के सनी रबारी और सुइगम के राजा रबारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने चार में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। खास बात यह है कि इन सभी ने गलत तरीके से अमूल से बीएमसी सेंटर का अधिग्रहण किया था।
सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया
दरअसल, अमूल डेयरी के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि खेड़ा जिले के मेहमदाबाद के समीप रुदान गांव के निजी अस्तबल में पशुओं से अधिक दूध भरा जा रहा है. इसलिए कर्मचारियों को नकली दूध तो नहीं बनाया जा रहा था, इसकी जांच की गई। अमूल डेयरी के कर्मचारियों की एक टीम मेहमदाबाद स्थानीय पुलिस और एलसीबी की एक टीम के साथ मौके पर पहुंची और अस्तबल में तलाशी अभियान चलाया।
अस्तबल में केवल 20 मवेशी पाए गए
इस बीच अस्तबल में केवल 20 जानवर पाए गए। लेकिन टैंकर में 1000 लीटर दूध भरा हुआ था। जिसके संबंध में अस्तबल पर मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि अतिरिक्त दूध दूसरे जिलों से लाया जा रहा है। इसके अलावा, अस्तबल के मालिक ने गलत तरीके से अमूल से बीएमसी केंद्र का अधिग्रहण किया था। केंद्र बाहरी जिलों से दूध मंगवाता था।
दूध के सैंपल एफएसएल भेजे गए हैं
इस बीच अमूल के कर्मचारियों द्वारा दूध के नमूने लिए गए। अमूल ने सैंपल को जांच के लिए अपनी लैब में भेजा था। जब पुलिस ने एफएसएल को सैंपल भेजे। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि दूध का दूध और पानी का पानी क्या यह दूध बाहरी जिले से आ रहा था या डुप्लीकेट था।
दूध का सैंपल लेकर लैब में करेंगे जांच : डॉ. योगेश पटेल
अमूल के डॉ. योगेश पटेल ने बताया कि दो दिन पहले आवेदन मिला था कि रुदन गांव के पास के अस्तबल में भी पशु कम हैं और दूध ज्यादा भरते हैं. जिसकी जांच की गई है। जब हमने मालिक से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि हमारे पास गांधीनगर की तरफ भी अस्तबल है। तो हम वहां से दूसरा दूध ले आते हैं। हम दूध का नमूना लेंगे और प्रयोगशाला में दूध की जांच करेंगे।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…