स्वप्न शास्त्र में सपने का कोई न कोई विशेष मतलब होता है। कई बार आपको कुछ ऐसी डरावने या अजीब सपने भी दिखाई देते हैं जिनसे व्यक्ति भयभीत और बैचेन हो जाता है। लेकिन उन सपनों में से कुछ सपने ऐसे होते हैं जो किसी नुकसान को नहीं बल्कि आपको होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं। सपने शास्त्र के अनुसार जानते हैं वे कौन से सपने हैं जो लाभ का संकेत देते है।
अगर आप सपने में खुद को गिरते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी चीज को लेकर जिद पर अड़े हुए हैं। यानी कि किसी भी हालत में आप उससे दूर नहीं हो सकते या फिर उसे छोड़ नहीं सकते। ये कोई रिश्ता भी हो सकता है, कोई नौकरी भी या फिर कोई परिस्थिति भी।
अक्सर सपनों में आप किसी ना किसी की मौत भी देखते होंगे। ऐसे में अगर आपने अपने की मौत का सपना देखाहै तो ये बहुत ही शुभ संकेत है। ऐसा होने से आप किसी भयंकर रोग से मुक्त होने वाले होते हैं।
शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में बिल में सांप को देखता है तो इस सपने को शुभ माना गया है। यानी ऐसा सपना देख कर घबराएं नहीं क्योंकि इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक से कहीं से धन लाभ होने वाला है।
सपने में खुद को अपने ही नाखून काटते हुए देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके संकट के दिन अब जाने वाले हैं। आपको रोगों से मुक्ति जल्द ही मिल जाएगी। सपने में महल देखने का मतलब है आपको कष्ट से छुटकारा मिलता है| यदि आपके ऊपर कोई संकट है या आप किसी बीमारी से परेशान है तो उसे आप जल्दी ही छुटकारा पाने वाले है।
अगर आपको खुद को दरिया में नहाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप किसी बड़े रोग या फिर नशे के चक्र में पड़ने वाले है| आपको खुद को सम्भल कर चलना होगा। सपने में कुत्ता अलग अलग अवस्था में दिखाई देता है। अगर रोता हुआ कुत्ता दिखाई दे मतलब बुरा समाचार आने वाला है। एक कुत्ता दिखाई दे मतलब किसी पुराने दोस्त से मिल सकते है।
यदि कोई चट्टान से कूदने का सपने देख ले तो ऐसे सपने का मतलब होता है कि आपके निजी जीवन या कार्यक्षेत्र में बहुत तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। स्वप्नशास्त्र के मुताबिक, किसी ऊंची इमारत या किसी पुल से नीचे धकेल दिए जाने के बारे में सपने देखना यह दर्शाता है कि आप काम में समझौते और अनुबंध को लेकर चिंतित हैं और आपको आसपास के वातावरण पर भरोसा नहीं है। आत्महत्या ये इस बात का प्रतीक है कि जो आपके जीवन में असहनीय व जरुरी बात नहीं है उसे बाहर निकाल दो।