सोशल मीडिया पर दो चीजों की चर्चा जोर शोर से हो रही है. पहली, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन और दूसरी, उनके खास दिन पर भारत आए चीते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर भारत में चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) का उद्घाटन हुआ है. ऐसे में इन चीतों से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
When #Cheetah are coming back to #India. A look at how the last of the lots were hunted, maimed and domesticated for hunting parties. Video made in 1939. 1/n pic.twitter.com/obUbuZoNv5
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 16, 2022
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन (Caption) में लिखा है कि जब चीते भारत वापस आ रहे हैं. देखें किस तरह से अंतिम लॉट का शिकार (Hunt) हुआ, उन्हें अपंग और शिकार पार्टियों के लिए पालतू बनाया गया. पहले आप भी 1939 के इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…
जानें चीतों का इतिहास
A Cheetah in #India, which was used for hunting. From the archives of Prince of Wales Tour of India in 1875-76. A species never go extinct instantly. It takes time and special efforts. Efforts in negative sense. pic.twitter.com/9aM6z1t2pH
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 17, 2022