‘मिर्जापुर 2’ के दद्दा त्यागी तो आपको याद ही होंगे। उनका कद कम और काम बड़ा था। यह यादगार भूमिका अभिनेता-लेखक लिलिपुट ने निभाई थी। लिलिपुट ने अपने चुलबुले व्यक्तित्व के कारण टीवी से लेकर फिल्म तक पिछले 4 दशकों में अपना नाम बनाया है। लिलिपुट ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘देख भाई देख’ में लिखा और अभिनय भी किया। लिलिपुट का असली नाम मिस्बाहुद्दीन फारूकी है। उनकी ऊंचाई महज 4.7 फीट है। अपने छोटे आकार के कारण, लिलिपुट ने अपना नाम ‘गुलिवर इन द लैंड ऑफ लिलिपुट’ कॉमिक्स से लिया था।
‘मिर्जापुर’ में दद्दा त्यागी के रोल को पहचान मिली
दद्दा त्यागी को यह रोल किस्मत से मिला था। मुझे नहीं पता था कि ‘मिर्जापुर’ से सीरीज बन रही है। एक दिन मेरे पास फोन आया और मिलने के लिए बुलाया। सेट पर पहुंचते ही उन्होंने कपड़ों का नाप लिया और कहा कि वह दद्दा त्यागी का रोल करने जा रहे हैं. फीस को लेकर कोई बात नहीं हुई। जब शूटिंग शुरू हुई तो मुझे अपने रोल के बारे में पता चला। मुझे अंदाजा नहीं था कि यह रोल इतना हिट हो जाएगा। चार दिन तक शूटिंग की और पेमेंट भी अच्छी रही।
‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है
मुझे आज तक किसी बड़े निर्माता, निर्देशक, लेखक ने कीमत नहीं दी। मीडिया ने भी कभी कदर नहीं की। ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। संपादन का कार्य चल रहा है। इस बार मेरा रोल लंबा है। मैं एक या दो शॉर्ट फिल्में कर रहा हूं।