दुनिया की सबसे रहस्यमय किताब “वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट”
इतिहासकारों के मुताबिक, यह रहस्यमय किताब 600 साल पुरानी है। कार्बन डेटिंग से पता चला है कि इसे 15वीं सदी में लिखा गया है। इस किताब को हाथ से लिखा गया है, लेकिन क्या लिखा हुआ है और कौन सी भाषा में लिखा हुआ है, यह आज तक कोई नहीं समझ पाया है।
इस किताब को ‘वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट’ नाम दिया गया है। इस किताब में इंसानों से लेकर पेड़-पौधों तक के कई चित्र मौजूद हैं, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि किताब में कुछ ऐसे भी पेड़-पौधों के चित्र बनाए गए हैं, जो हमारी धरती पर मौजूद किसी भी पेड़-पौधे से मेल नहीं खाते है।
एक अनुमान के किताब में कई पन्ने हुआ करते थे, लेकिन समय के साथ इसके कई पन्ने खराब होते चले गए। फिलहाल इसमें सिर्फ 240 पन्ने ही बचे हैं। इस किताब के बारे में और कुछ ज्यादा पता नहीं चल पाया है। लेकिन किताब में लिखे गए कुछ शब्द लैटिन और जर्मन भाषा में हैं। जिससे ये किताब और कई सवाल खड़े करती है।
एक कबूतर पकड़ो और एक हजार रुपए का इनाम पाओ
कईयों का मानना है कि इस किताब को कुछ इस तरह लिखा गया है जिससे की इसमें लिखी गई बात को गुप्त रखा जा सकें। ऐसे में इसमें जो भी लिखा गया है वो अभी भी रहस्य बना हुआ है। ये तो किताब लिखने वाला ही जानता है कि उसने इस किताब में ऐसा कौन सा सच छिपा रखा है जिसे कोई नहीं समझ सका।