बैंक ग्राहको के साथ धोखाघडी के मामले आजकल बढ गए हैं। ग्राहको को ठगने (fraud with sbi bank customer) के लिए ठग नए नए तरीके ढुंढ लेते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहको को एक बार फिर से चेतावनी दी है। भारतीय स्टेट बैंक ने CID असम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है- ‘इन नंबरों के चक्कर में ना फंसें और ना ही ऐसे किसी भी फिशिंग लिंक पर केवाईसी अपडेट के नाम पर क्लिक करें। यह नंबर भारतीय स्टेट बैंक के नहीं हैं।’
कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें-असम CID के मैसेज में लिखा है- ‘SBI ग्राहकों को इन दो नंबरों +91-8294710946 & +91-7362951973 से फोन आ रहे हैं और वह उन्हें एक KYC अपडेट के नाम पर एक फिशिंग लिंक पर क्लिक करने को कह रहे हैं। सभी SBI ग्राहकों से अनुरोध है कि वह ऐसे किसी भी फिशिंग-संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें।’ कुछ समय पहले भी SBI अकाउंट की केवाईसी दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरी करने को लेकर एक मैसेज सामने आया था।
Do not engage with these numbers, & don’t click on #phishing links for KYC updates as they aren’t associated with SBI. #BeAlert & #SafeWithSBI https://t.co/47tG8l03aH
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 20, 2022
KYC प्रकिया को लेकर मैसेज- इसमें ग्राहक को कहा गया था कि उसका एसबीआई खाता केवाईसी कंप्लीट न होने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। KYC की प्रक्रिया को मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक कर पूरी करने को कहा जा रहा था। यह मैसेज +918276037850 मोबाइल नंबर से आ रहे थे। यह मैसेज एक फ्रॉड मैसेज है, इसका पहला सबूत यह है कि लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है।
SBI में खाता हीं नहीं और आया मैसेज- दूसरा सबूत यह है कि RBI ने बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि ग्राहकों के खातों की KYC अपडेट न होने पर वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक यानी 31 मार्च 2022 तक ग्राहकों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। तो फिर किसी ग्राहक का अकाउंट सस्पेंड कैसे किया जा सकता है। तीसरा सबूत यह है कि जिस ग्राहक को यह मैसेज आया है, उसका SBI ई में खाता है ही नहीं।