हर गुजरते मौसम के साथ गर्मी में तापमान आसमान को छू रहा है। गर्मी में बिजली की लोड शेडिंग की शिकायत भी सामान्य है। जिसके चलते हालात बहुत ही दुश्वार हो जाते हैं। गर्मी से राहत के लिए दिल करता होगा स्विमिंग पुल में छलांग लगा दें या शीतल पेय से सकून पहुंचाएं। मगर कुछ साधारण और कम खर्च के तरीकों से आप गर्मी की मुश्किलों को कम कर सकते हैं।
भारत की बात करें तो यहां गर्मियों का सीजन काफी चुनौैतीपूर्ण होता है। गर्मियों में लोगों को लू, चिलचिलाती धूप और लगातार बहने वाले पसीने का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपनी से अपने घर को समर्स के लिए तैयार कर सकते हैं।
सर्दियां आते ही लोग एसी-कूलर को बंद करके रख देते हैं। ऐसे में अब गर्मियां आने वाली हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने एसी की सर्विसिंग और कूलर की सफाई करवा लें। वहीं, अगर आपके घर पर सेंट्रल एसी लगा है तो उसके फिल्टर्स की सफाई करवा लें। फिल्टर के गंदा होने के कारण जब आप इसे चलाते हैं तो सारी धूल-मिट्टी रूम में आती है। सफाई ना होने पर एसी की कूलिंग पर भी इसका असर पड़ता है। साथ ही यह जल्दी ही खराब भी हो जाता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको गर्मियों में बिना एसी के ना रहना पड़े तो समय पर इसकी साफ-सफाई कर लें। अगर आपके पास विंडो एसी है तो उसमें भी फिल्टर होते हैं, ऐसे में उसके फिल्टर को निकालकर अच्छी तरह से साबुन और पानी से साफ कर लें। इसी तरह, अगर आपकी फ्रिज खराब है तो उसे सही करा लें क्योंकि गर्मियों में इसके बिना खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब हो जाएंगी।
गर्मियों के दिनों में क्रॉस वेंटिलेशन होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि तेज धूप के चलते घर पूरी तरह से तपने लगता है। ऐसे में खिड़कियां और दरवाजे खुले रखने से घर के अंदर की गर्म हवा बाहर निकलती है और कमरे का तापमान थोड़ा कम रहता है। इसके लिए जरूरी है कि आप गर्मियों के दौरान सुबह के समय और शाम के समय में ही खिड़कियां खोलें, क्योंकि उस समय पर लू नहीं चलती है। ऐसे में गर्मियां आने से पहले अगर आपकी खिड़कियों में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे ठीक कर लें।
सर्दियों के मौसम में एग्ज़ॉस्ट फैन की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन गर्मियों में यह बहुत काम आता है। एग्ज़ॉस्ट फैन का इस्तेमाल किचन और बाथरूम में किया जाता है। जिससे कमरे की गर्म और नमी वाली हवा बाहर निकलती है और घर ठंडा रहता है। ऐसे में गर्मियां आने से पहले एग्ज़ॉस्ट फैन की सफाई का काम भी कर लें। ताकि बाद में आपको दिक्कत ना हो।