GST काउन्सिल की होनेवाली बेठक (GST Council Meeting 2022) में 5 फिसदी टेक्स को हटाने के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है। माना जा रहा है की 5 फिसदी टेक्स स्लैब में आनेवाली चीजें 8 फीसदी के स्लैब में शामिल की जा सकती है। इस बैठक में GST काउन्सिल रोजमर्रा की चीजों पर स्लैब 3 फीसदी तय कर सकती है। कई राज्य इस समय रेवेन्यू बढाने के लिए इस फैसले के पक्ष में दिख रहे है।
नॉन-फूड प्रोडक्ट्स: एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेवेन्यू बढाने के लिए GST काउन्सिल Exempt List में शामिल कुछ नॉन-फूड प्रोडक्ट्स को 3 फीसदी के स्लैब में शामिल कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है की 5 फिसदी के स्लैब को बढाकर 7, 8 या 9 फीसदी किया जा सकता है। GST काउन्सिल को इस संबंध में अंतिम फैसला करना है। वर्तमान समय में GST में 4 टेक्स स्लैब है। इसमे 12, 18 और 28 फीसदी के टेक्स स्लैब है। अभी सोना और आभूषणों पर 3 फीसदी की GST लगती है। इसके अलावा एग्जेम्ट लिस्ट है, जिसमे बिना ब्रान्ड्स वाले कपडें और अनपेक्ड फूड आइटम्स आते है, इन चीजों पर कोई टेक्स नहीं लगता है।
5 फीसदी स्लैब को बढाया जाएगा: मार्च में देश में खुदरा महंगाई की दर RBI के टार्गेट रेंज से अधिक रही है। ऐसे समय पर GST को लेकर यह खबर सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है के रेवेन्यू बढाने के लिए GST काउन्सिल Exempt List में शामिल कुछ नॉन-प्रोडक्ट्स को 3 फसीदी के स्लेब में शामिल कर सकती है। 5 फीसदी स्लैब को बढाकर 7, 8 या 9 फीसदी किया जा सकता है। 5 फसदी के स्लैब में शामिल ज्यादातर आइटम्स को 8 फीसदी के नए स्लैब में शामिल किया जा सकता है।
GST कलेक्शन बढेगा: 5 फीसदी टेक्स स्लैब में पैकेज्ड फूड आइटम्स आते हैं। 5 फीसदी के स्लैब में हर एक फीसदी की बढोतरी के साथ GST कलेक्शन में करीब 50 हजार करोड रुपये का इजाफा होगा। GST काउन्सिल अभी 8 फीसदी के स्लैब में शामिल अधिकतर आइटम्स को 8 फीसदी के नए स्लैब में शामिल कर शकता है। GST काउन्सिल को इस विषय में अंतिम फैसला करना है। GST काउन्सिल में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों के वित्त मंत्री शामिल होते है।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…