प्यार में पड़कर जीवन के गलत फैसले लेने से बेहतर है कि पहले ये जान लें कि जिसे आपने अपने जीवन के लिए चुना है क्या वो आपका परफेक्ट पार्टनर है। इन कुछ बातों से पता चल सकता है कि आपका लाइफ पार्टनर आपके लिए ठीक है या नहीं।
आपकी सुरक्षा की चिंता ना होनी
अगर आप किसी ऐसे इंसान को डेट कर रही हैं। जो आपकी सुरक्षा के बारे में जरा भी ना सोचे तो फौरन रिश्ता खत्म करने की जरूरत है। उदाहरण के लिए अगर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ देर रात डेट पर गईं है और आपको वो कैब से घर जाने की सलाह देता है। तो जरूरत है ये सोचने कि क्या उसे आपकी सुरक्षा की चिंता है।
हद से ज्यादा गुस्सा करना
अगर आप किसी ऐसे इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं जो हद से ज्यादा गुस्सा करता है। बात-बात में आपको झिड़क देता है और सामान उठा-पटक करता है। तो सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि विशेषज्ञों की माने तो इस तरह के रिश्ते में आगे चलकर और भी मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं।
आपका सम्मान ना करना
आप जिस इंसान के साथ डेट कर रही हैं। उसके विचार महिलाओं के प्रति कैसे हैं। ये जानना बेहद जरूरी है। अगर शादी से पहले डेटिंग के दौरान ही पार्टनर आपसे अच्छा व्यवहार नहीं करता और उचित सम्मान नहीं देता। तो ऐसे रिश्ते के बारे में फिर से सोचना जरूरी है।