सोशल मीडिया पर तुर्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नर्स नवजात शिशुओं को भूकंप से बचाती नजर आ रही हैं। 6 फरवरी को तुर्की में 3 बड़े भूकंप आए। इससे सीरिया में तुर्की के 10 शहर भी तबाह हो गए। अब तक 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 80 हजार लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र तुर्की का गाजियांटेप शहर था। इसी शहर के एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो नर्स नवजात शिशुओं की जान बचाते हुए कैद हुई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई नवजात शिशु अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में इनक्यूबेटर में सो रहे हैं। तभी भूकंप से धरती हिलने लगती है और दो नर्सें आकर इनक्यूबेटर को पकड़ लेती हैं, ताकि वह गिरे नहीं और बच्चों को किसी तरह का झटका न लगे।
When the earthquake struck in Turkey, these two nurses dropped everything — to protect innocent newborns.
The whole building was shaking, but they never left the babies’ side.
The nurses names are Devlet Nizam and Gazel Çalışkan.
Know their names. pic.twitter.com/2EZ0JHp92a
— Goodable (@Goodable) February 12, 2023
100 साल बाद आया इतना खतरनाक भूकंप
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, 1939 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। तब 30 हजार लोगों की मौत हुई थी। छह फरवरी 2023 को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 29 हजार से ज्यादा है। संयुक्त राष्ट्र सहायता इकाई के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या दोगुनी हो सकती है। जैसे ही मलबा साफ होगा, शव बरामद किए जाएंगे।