सोशल मीडिया पर तुर्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नर्स नवजात शिशुओं को भूकंप से बचाती नजर आ रही हैं। 6 फरवरी को तुर्की में 3 बड़े भूकंप आए। इससे सीरिया में तुर्की के 10 शहर भी तबाह हो गए। अब तक 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 80 हजार लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र तुर्की का गाजियांटेप शहर था। इसी शहर के एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो नर्स नवजात शिशुओं की जान बचाते हुए कैद हुई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई नवजात शिशु अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में इनक्यूबेटर में सो रहे हैं। तभी भूकंप से धरती हिलने लगती है और दो नर्सें आकर इनक्यूबेटर को पकड़ लेती हैं, ताकि वह गिरे नहीं और बच्चों को किसी तरह का झटका न लगे।
100 साल बाद आया इतना खतरनाक भूकंप
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, 1939 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। तब 30 हजार लोगों की मौत हुई थी। छह फरवरी 2023 को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 29 हजार से ज्यादा है। संयुक्त राष्ट्र सहायता इकाई के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या दोगुनी हो सकती है। जैसे ही मलबा साफ होगा, शव बरामद किए जाएंगे।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…