मध्य प्रदेश: अक्सर एसे किस्से न्यूज में आते है की पति-पत्नी के बीचमें कोइ और आ जाता है जिसके बाद रिश्ते खराब हो जाते हैं और एक समय बाद वो टूट कर बिखर जाते हैं. ऐसे मामलों में कई बार हालात और खराब हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के बैतूल में जहां पति पत्नी के बीच किसी तीसरे के आ जाने से बात हत्या तक पहुंच गई. दरअसल बैतूल के सारनी थाना क्षेत्र के बगडोना में एक महिला अपने प्रेमी से इस कदर प्यार कर बैठी की उसने उन दोनों के बीच आ रहे अपने पति को ही प्रेमी से मौत के घाट उतरवा दिया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी प्रेमी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. दरअसल बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बगडोना में एक ढाबे के कमरे में 1 फरवरी को आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पाया गया कि एक व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी है. पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ की व्यक्ति के सर पर पहले वार किया गया, उसके बाद उसे केमिकल डालकर जला दिया गया. मृत व्यक्ति की पहचान शैलेश साकरे के रूप में हुई जो की उसी ढाबे का मालिक था.
जब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी तो एक एक करके तथ्य सामने आने लगे पहले तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए. जिसमे पाया गाया की एक अन्य व्यक्ति आते हुए और जाते हुए नजर आ रहा है. जिसकी पहचान हेमंत बावरिया के रूप में हुई. आगे तहकीकात में पाया गया की हेमंत इसी ढाबे पर नौकर था और शैलेश की बीवी और हेमंत का प्रेम संबंध था, जब पुलिस ने इस एंगल को खंगालना शुरू किया तो एकाएक राज से पर्दे उठने लगे.
ढाबे के नौकर और शैलेश साकरे की पत्नी के बीच के संबंध के बारे में शैलेश को पता चल गया था. जिसके बाद वो हेमंत को ढाबे से हटा देना चाहता था, लेकिन इसका विरोध शैलेश की पत्नी सीमा के द्वारा किया गया. अगर उसे हटाया तो मैं मायके चली जाउंगी और वो मायके चली भी गई जिसके बाद हेमंत ने भी ढाबा छोड़ दिया. बाद में हेमंत और सीमा की बात होती रही, शैलेश की पत्नी ने हेमंत पर दबाव बनाया की वो उसके पति को मार दें. जब हेमंत नहीं माना तो सीमा ने उसे धमकी दी की अगर उसने उसके पति को नहीं मारा तो वो उसे छोड़ कर किसी और से संबंध बना लेगी.
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…