अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के मुताबिक एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट होने का खतरा है। काबुल में अमेरिकी दूतावास ने एक नया अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ISIS पर हमले के लिए तैयार
तालिबान के पतन के बाद से अफगानिस्तान में उथल-पुथल मची हुई है। इस हमले में अब तक 1 अमेरिकी सैनिक की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के मुताबिक एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट होने का खतरा है। अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आतंकियों को ढूंढ कर मार गिराया जाएगा. अमेरिका अब ISIS पर हमले की तैयारी कर रहा है।
काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी ISIS के खुरासान मॉडल ने ली है। साथ ही, यह स्पष्ट है कि अफगानिस्तान अब तालिबान और आईएसआईएस के अफगान अध्याय के बीच वर्चस्व की लड़ाई का केंद्र होगा। इस आतंकी संगठन को आईएस-खुरासान प्रांत के नाम से भी जाना जाता है।
वर्चस्व के लिए युद्ध की इस शुरुआत के खतरे का अंदाजा पिछले हफ्ते इस्लामिक स्टेट के मुखपत्र अल नाभा के संपादकीय से लगाया जा सकता है। इस संपादकीय में ISIS ने तालिबान शासन की अफगानिस्तान में वापसी को ‘मुल्ला ब्रैडली प्रोजेक्ट’ कहकर खारिज कर दिया। इसका मतलब यह है कि आईएस तालिबान शासन को संयुक्त राज्य अमेरिका का छद्म शासन मानता है।