यश की फिल्म KGF 2 सुपरहिट तो पहले ही हो चुकी है और अब यह कमाई के नए-नए रेकॉर्ड बना रही है। बॉलिवुड की 2 बड़ी फिल्में ‘रनवे 34’ और ‘हीरोपंती 2’ रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने अपनी रिलीज के 17वें दिन जोरदार बिजनस किया है। अब यह दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये के बीजनस के करीब पहुंच गई है।
शनिवार को हिंदी वर्जन ने कुल 7 करोड़ रुपये की कमाई की
रिपोर्ट के मुताबिक 30 अप्रैल शनिवार को KGF 2 के हिंदी वर्जन ने कुल 7 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा इसी हफ्ते रिलीज हुई दोनों बॉलिवुड फिल्मों से ज्यादा है। टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ ने 4.75 करोड़ रुपये जबकि ‘रनवे 34’ ने केवल 4.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
भारत में 826 करोड़ रुपये की कमाई की
इस तरह KGF 2 के हिंदी वर्जन ने अभी तक कुल 351. 50 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। फिल्म के बाकी वर्जन भी धमाकेदार बिजनस कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो शनिवार को फिल्म के सभी वर्जनों ने कुल 17 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह 17वें दिन तक भारत में सभी वर्जनों में रेकॉर्ड 826 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
वर्ल्डवाइड 998 करोड़ रुपये की कमाई
फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े तो और ज्यादा चौंकाने वाले हैं क्योंकि फिल्म ने 998 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 1 मई को फिल्म 1000 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर जाएगी।