Lifestyle

केमिकल वाला सिंदूर लगाने से आपके बाल हो सकते हैं खराब, शादीशुदा महिलाएं आजमाएं ये तरीका

सिंदूर में भी आजकल मिलावट की शिकायतें देखने को मिल रही हैं। महिलाओं के अनुसार, हालांकि बाजार में मिलने वाला सिंदूर का रंग एकदम सही होता है, लेकिन इसे लगाने के बाद एलर्जी या बालों के झड़ने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। आपको बता दें कि बाजार में सिंदूर की कई वैरायटी मौजूद हैं, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए कितना उपयुक्त है, यह कहना बहुत मुश्किल है।

वहीं महिलाएं इन दिनों प्राकृतिक चीजों को ज्यादा अहमियत दे रही हैं। इसके पीछे बेहतर परिणाम हैं। वास्तव में, बाजार में मिलने वाले उत्पाद अक्सर सकारात्मक परिणाम का दावा करते हैं, लेकिन समय और धन की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं होता। होममेड फेस पैक, हेयर पैक, शैंपू जैसी कई चीजें आजकल महिलाएं इस्तेमाल करती हैं, तो सिंदूर क्यों नहीं। खास बात यह है कि इसे लगाने के बाद आपको एलर्जी या अन्य त्वचा संबंधी समस्या नहीं होगी।

वहीं सिंदूर को घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है। ऑर्गेनिक होने के साथ-साथ आपको परफेक्ट कलर्स भी मिलेंगे। सूखा और लिक्विड दोनों तरह का सिंदूर घर पर बनाया जा सकता है। आइए आज हम आपको बताते हैं इसका तरीका –

5 मिनट में घर पे सिंदूर बनकर तैयार हो जाएगा:

सिंदूर बनाने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी। आप हल्दी, बेकिंग सोडा और नींबू के रस का मिश्रण बना सकते हैं। सबसे पहले एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच हल्दी पाउडर लें और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इन दोनों चीजों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लें। अब नींबू का रस डालें। आधा नींबू का रस मिलाकर देखें। ध्यान रखें कि आपको इसका पेस्ट बनाने की जरूरत नहीं है, इसलिए इसे ज्यादा गीला न करें। अब इसे तेज धूप में रखें, आप देखेंगे कि इसका रंग धीरे-धीरे बदल रहा है। इसे 2 से 3 दिनों के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए सामग्री:

कुछ महिलाएं सूखे के बजाय तरल लिक्विड लगाना पसंद करती हैं, क्योंकि इसे आसानी से लगाया जा सकता है। इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए कई चीजों की जरूरत होती है।

  • कुमकुम – 1/2 छोटा चम्मच
  • चुकंदर का रस – 1 बड़ा चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल – 1
  • हल्दी पाउडर – 2 बड़े चम्मच
  • गुलाब जल – आवश्यकता अनुसार

एक कटोरी में हल्दी और कुमकुम को अच्छी तरह मिलाकर सिंदूर बना लें। अब इसमें चुकंदर का रस, गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह मिला लें।

ध्यान रहे कि आपको इसे पेस्ट के रूप में बनाना है। यदि लिक्विड कम लग रहा है, तो अधिक चुकंदर का रस डालें। अब इसे किसी पुराने सिंदूर की बोतल या किसी खाली लिक्विड लिपस्टिक की बोतल में भरकर रख लें और फिर इसका इस्तेमाल करें. सिंदूर भरने से पहले बोतल को अच्छी तरह धोकर सुखा लें।

ऐसे रखें हर्बल सिंदूर:

अगर आप पहली बार घर पर सिंदूर बना रहे हैं तो उसे स्टोर करते समय सावधानी बरतें। सबसे पहले थोड़ा सा सिंदूर बनाकर साफ जार की बोतल में भरकर रख लें। अगर आप इसे ठीक से स्टोर कर लें तो इसे आसानी से 1 से 2 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं अगर लिक्विड सिंदूर की बात करें तो शुरुआत में इसकी थोड़ी सी मात्रा बना लें। दरअसल, बार-बार इस्तेमाल से यह जल्दी सूख जाता है, इसलिए इसे कम मात्रा में ही बनाएं।

Team Hindustan Coverage

Share
Published by
Team Hindustan Coverage

Recent Posts

क्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा ट्रेन टिकट ? जानिए क्या है हकीकत

भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…

2 years ago

जानिए कौन हैं भगवान शिव की पुत्री अशोक सुंदरी ? कैसे हुआ था अशोक सुंदरी का जन्म ?

सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…

2 years ago

फिर से बदली जा सकती है स्मार्टफोन की बैटरी! जानें इसके फायदे और नुकसान

एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…

2 years ago

चंद्रयान-3 आज होगा लॉन्च, जानिए कैसे देख सकते हैं चंद्रयान की उड़ान

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…

2 years ago

सावन का पहला सोमवार आज, जाने पूजन की विधि और महत्व

सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…

2 years ago

इस शहर मे टमाटर बिक रहे है मात्र 35 रुपये प्रति किलो! जाने क्या है कारण

भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…

2 years ago