भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २३७ रन के साथ मैच को भारत के नाम कर दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान विराट कोहली ने कही बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाये है जिसके लिए वो फेमस हुवे है।इसके आलावा कही बार कोहली अपने रिकॉर्ड की परवाह किए बिना टीम के लिए खेलते हुए भी दिखाई देते हैं इसीलिए सब लोग उसके फ्रेंड है।
कुछ ऐसा ही एक नजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रही मेचमे दिखाई गया उसमे विराट कोहली के पास अर्धशतक पूरा करने का मौका बहुत अच्छा मौका था, और विराट कोहली का अर्द्धशतक होने में 1 ही रन बाकी था, मगर टीम हित में फैसला लेते हुए कोहली ने आखिरी ओवर में स्ट्राइक दिनेश कार्तिक को दी कोहली के इस फैसले की प्रशंसा उसके फ्रेंड हर जगह कर रहे है।
वैसे इस घटना में हुवा ऐसा था की कोहली को 34वें टी20 अर्धशतक के लिए केवल एक ही रन की जरुरत थी और सामने उनका साथ दिनेश कार्तिक दे रहे थे। आखिरी ओवर में पहली गेंद मिस करने के बाद कार्तिक ने अगली तीन गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया था चौथी गेंद पर छक्का लगाने के बाद कार्तिक विराट कोहली के पास पहुंचे और उन्हें उनके अर्धशतक पूरा करन के लिए पूछा।
लेकिन टीम हित में फैसला लेते हुए किंग कोहली ने दरियादिली दिखाई और कार्तिक को बड़े शॉट खेलने को कहा और कार्तिकने अगली ही गेंद पर एक और छक्का लगाया। आखिरी गेंद हालांकि वह मिस कर गए मगर बाय के रूप में टीम को एक रन जरूर मिला। कार्तिक की धाकड़ बल्लेबाजी के चलते भारतने आखिरी ओवर में 18 रन बनाए थे।