मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स लीग की 2 सबसे जोरदार टीम मानी जाती हैं। मुंबई की कप्तानी जहां रोहित शर्मा संभालते हैं तो वहीं चेन्नई की कमान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के पास है। आईपीएल के अगले सीजन से 2 नई टीमें भी जुड़ जाएंगी जिससे लीग में कुल टीमों की संख्या 10 हो जाएगी।
दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपनी बैठक में लीग के अगले सीजन से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए हैं। खास बात है कि पूरा सीजन भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। हवाई यात्रा से बचने के लिए एक ही राज्य में जैव-सुरक्षित वातावरण यानी बायो-सिक्योर बबल में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
आईपीएल के पिछले सीजन को 2 चरणों में आयोजित किया गया था जब भारत में कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसी खतरे से बचने के लिए मुंबई और पुणे में लीग के मैचों का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई 2022 को खेला जाएगा। मुंबई और पुणे में 4 अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियमों में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा।
लीग की सबसे सफल टीम मानी जाती है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस बार कुछ नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। वहीं, लीग से 2 नई टीम भी जुड़ी हैं. इनमें से लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी केएल राहुल संभालेंगे तो वहीं गुजरात टाइटंस की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास है। सीजन के शुरू होने से पहले जानते हैं कि किस टीम ने कितनी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया तो कौन सी टीम ने कितनी बार फाइनल खेला।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…