गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया है। इससे पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया था। मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है। जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया। यहां हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट दौर के मुकाबले भी आयोजित किए गए हे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रीजीजू समेत कई अन्य हस्तियां मौजूद रहे थे. भारत और इंग्लैंड के बीच आज स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है.
पीएम मोदी से स्टेडियम का नाम जुड़ते ही सोशल मीडिया पर घमासन शुरू हो गया है। भाजपा और सरकार के समर्थक इसे पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर सही नामकरण बता रहा है तो कांग्रेस और अन्य दलों से जुड़े कुछ लोग इसे खुद के हाथ खुद को सम्मान देना और सरदार पटेल का अपमान बता रहे हैं। इस बीच कुछ ट्विटर यूजर्स ने नेहरू से राजीव गांधी तक के नाम पर रखे स्टेडियम, एयरपोर्ट से लेकर खेल पुरस्कारों तक के नामों की लिस्ट निकालकर रख दी है। इस तू-तू-मैं-मैं से दूर कुछ लोग मीम्स से गुदगुदाने में लगे हैं। उधर, स्टेडियम में पिच एंड का नाम अंबानी और अडानी के नाम पर होने को लेकर भी विवाद हो रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने को लेकर घेरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में बीसीसीआई के सचिव जय शाह का जिक्र करते हुए लिखा, ”सच कितनी खूबसूरती से खुद को प्रकट करता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जय शाह की अध्यक्षता में अडानी एंड और रिलायंस एंड.” उन्होंने अपने ट्वीट में #HumDoHumareDo (हम दो हमारे दो) का इस्तेमाल किया।
राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान किसानों का जिक्र करते हुए कहा था कि मोदी सरकार कुछ करीबी उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. इसी दौरान उन्होंने ‘हम दो हमारे दो’ के जनसंख्या नियंत्रण वाले नारे को इस संदर्भ में दोहराया था.सीताराम येचुरी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर लिखा है, ‘यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, यह इसको दो एंड्स हैं…और यह क्रोनिज की पावरी हो रही है. ‘ प्रकाश राज ने इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा है, ‘आत्मनिर्भर भारत, बस पूछ रहा हूं.’
मीनाक्षी लेखी ने कहा यह वह लोग हैं जो हर मुद्दे पर राजनीति करते हैं जबकि खुद नेहरु जी ने जीते जी भारत रत्न ले लिया, इंदिरा जी ने जीते जी भारत रत्न ले लिया और राजीव जी की मृत्यु के कुछ ही महीनों के अंदर उनको भारत रत्न दे दिया गया।रही बात स्टेडियम की तो वह सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स का एक छोटा सा हिस्सा है सरदार पटेल के नाम पर वह लोग राजनीति कर रहे हैं जिन्होंने कभी उनकी कद्र ही नहीं की थी।
मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने के मुद्दे पर सीएम बघेल ने कहा कि यह बीजेपी की परंपरा रही है. जब अटल जी (अटल बिहारी वाजपेयी) जीवित थे तो अटल चौक उनके नाम पर बनाया गया था. जिसके बाद वह पीएम नहीं रहे लेकिन छत्तीसगढ़ में उनके नाम पर अटल चौक अब भी है. यह इस बात की निशानी है कि मोदी जी भी जल्द ही अटल जी की तरह पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे.
गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं है? सरदार पटेल के नाम पर मत मांगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही है. गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी.’