लोग स्टंट करने के लिए क्या क्या नहीं करते. कई बार तो सेल्फी या वीडियो बनाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. लेकिन यह कई बार काफी महंगा पड़ जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स को स्टंट करना इतना महंगा पड़ा कि तुरंत उसकी मौत हो गई. यह सब तब हुआ जब वह शख्स एक खड़ी पहाड़ी पर चलने की कोशिश कर रहा था.
‘कोई इतनी गलती कैसे कर सकता है’
दरअसल, इस वीडियो को कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ट्विटर पर एक यूजर ने इसे शेयर किया है जिसे देखकर लोग भड़के हुए हैं कि कोई इंसान इतनी मूर्खतापूर्ण गलती कैसे कर सकता है. इसमें दिख रहा है कि यह शख्स एक खड़ी पहाड़ी से उतरने की कोशिश चलते हुए कर रहा है. इस दौरान सामने से कोई वीडियो भी बना रहा है.
https://twitter.com/YoufeckingIdiot/status/1577216792258260992?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1577216792258260992%7Ctwgr%5E180febc43ac6c626be605e3f5b227be5d155378d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fman-dies-falling-from-hill-after-he-slips-doing-stunt-video-video-people-angry-zngp%2F1381378
इस शख्स के परखच्चे उड़ गए होंगे..
लेकिन इसी बीच उसका पैर फिसला और वह संभल नहीं पाया. जैसे ही वह फिसला तुरंत नीचे खाई में गिरा और अदृश्य हो गया. वीडियो देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शख्स के परखच्चे उड़ गए होंगे. हालांकि कुछ लोग अभी भी मना रहे थे कि भगवान उसकी जान बचा लीजिए. लेकिन ऐसा लगभग असंभव सा लग रहा है.
हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि यह वीडियो कब का है और कहां का है लेकिन यह तय कि इसकी जान नहीं बची होगी. क्योंकि वह जैसे ही नीचे उतरने के लिए एक चट्टान पर अपना पैर रखता है, फिसल जाता है और चट्टानों से टकराते हुए खाई में गिर जाता है. फिलहाल इसका एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है.
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…