हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्माता-निर्देशक रहे राज कपूर की साल 1985 में आई फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” तो आप सभी को याद ही होगी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में नजर आए तमाम सितारे भी रातों-रात फेमस हो गए थे। इस फिल्म से मंदाकिनी रातों-रात मशहूर हो गई थीं। यह फिल्म तो सुपरहिट हो गई और अभिनेत्री के बोल्ड सींस भी चर्चाओं का विषय बन गए।
मंदाकिनी ने उस समय के दौरान इस फिल्म में इतने ज्यादा हॉट सींस दिए थे कि खूब बवाल मच गया था। कुछ लोगों ने इसे क्लासिक फिल्म माना तो कुछ लोगों ने इसे अश्लील तक बता दिया। इस फिल्म में अभिनेत्री मंदाकिनी के ऐसे कई सींस थे, जिसकी काफी आलोचना भी की गई। उनका झरने वाला सीन आज भी बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा में रहता है। इसके अलावा, मंदाकिनी ने इस फिल्म में स्तनपान कराने वाला सीन भी किया था। फिल्म का यह सीन भी खूब चर्चा में रहा।
फिल्म के इनको सीन्स ने मंदाकिनी को बोल्ड अभिनेत्री के रूप में पहचान दिलाई थी। अब 37 सालों के बाद मंदाकिनी ने स्तनपान कराने वाले सीन पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है कि उस सीन के पीछे क्या वजह थी।
मंदाकिनी में एक इंटरव्यू के दौरान इस सीन पर खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्होंने यह सीन किया था तब लोगों ने उनके लिए तरह-तरह की बातें बनाई थी। जब इंटरव्यू के दौरान मंदाकिनी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहा कि सबसे पहले आप लोगों को मैं क्लियर कर दूँ कि वह सिर्फ एक स्तनपान सीन नहीं था, वह शूट इस तरह से किया गया था कि लोगों को देखने में वैसा लगे, यह फिल्म की डिमांड थी।
मंदाकिनी ने इंटरव्यू के दौरान आगे यह बताया कि मैं अगर समझाऊं कि वह सीन कैसे शूट हुआ, तो उसमें काफी वक्त लगेगा। सीन को शूट करने के पीछे लंबी कहानी है। आप स्क्रीन पर जो क्लीवेज देख रहे हैं वह टेक्निकल भी होता है। लेकिन आज जिस तरह से फिल्मों में स्किन शो होता है, उस मुकाबले में तो वह सीन कुछ भी नहीं था। सच कहूं तो वह सीन बहुत ही शुद्धता के साथ शूट किया गया था, लेकिन आजकल की फिल्मों में तो सिर्फ कामुकता ही देखती है।
आपको बता दें कि “राम तेरी गंगा मैली” फिल्म के माध्यम से राज कपूर अपने बेटे राजीव को लॉन्च करना चाहते थे। इसी वजह से उनके ऑपोजिट वह नए चेहरे की वह तलाश कर रहे थे और मंदाकिनी सौभाग्यशाली साबित हुई थीं। कि उनकी खोज उन पर जाकर खत्म हो गई।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…