ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी करना एक युवक के लिए मुश्किल था। आरोपी युवक बाल-बाल बच गया। युवक मोबाइल चोरी कर भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन रेल यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। जिससे आरोपी युवक (चलती ट्रेन की खिड़की से लटका मोबाइल चोर) खिड़की के सहारे ट्रेन के बाहर लटक रहा था। अगर यात्री का हाथ छूट जाता तो वह ट्रेन के नीचे गिर जाता और उसके साथ अनहोनी हो जाती। अब चलती ट्रेन की खिड़की से आरोपी के लटकने का वीडियो सोशल मीडिया (मोबाइल चोर का वायरल वीडियो) पर वायरल हो गया है।
क्या है पूरा मामला
बिहार के बेगूसराय में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. फायरिंग के बाद से स्नैच चोरों का अत्याचार और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि एक चोर ने ट्रेन में बैठे यात्रियों का फोन खिड़की से चुराने की कोशिश की. इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और चोर ने कूदकर खिड़की से लटक कर जान दे दी। हालांकि यात्रियों ने चोर का हाथ पकड़ लिया। चोर लगातार रोता रहा और यात्री से जाने न देने की भीख माँगता रहा।
खगड़िया सनहौली निवासी सत्यम कुमार अपने परिवार के साथ बेगूसराय से खगड़िया जा रहा था. पैसेंजर ट्रेन साहिबपुर कमाल स्टेशन पर रुकी। इसी बीच एक चोर खिड़की के बाहर से यात्री का मोबाइल फोन छीनने के इरादे से आया। चोर ने जैसे ही खिड़की से हाथ डाला और मोबाइल निकाला तो यात्री ने उसे पकड़ लिया। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी। यात्री खिड़की से लटक रहा था। करीब 15 किमी के बाद खगड़िया स्टेशन पहुंचा, जहां यात्रियों ने आरोपी को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.
अजीजी ने हाथ नहीं छोड़ा
बेगूसराय के साहेबपुर कमल स्टेशन से जैसे ही ट्रेन रवाना हुई चोर खिड़की पर जा घुसा. उन्होंने खिड़की के बाहर से एक यात्री का मोबाइल चोरी करने की कोशिश कर रहे एक यात्री चोर को पकड़ा। तभी ट्रेन चल पड़ी और चोर खिड़की में फंस गया। चोर मिन्नत करता रहा कि उसका हाथ टूट जाएगा भाई, छोड़ो मत, मैं मर जाऊंगा भाई। यात्रियों ने भी चोर का हाथ नहीं छोड़ा। यात्री ने इसे अगले स्टेशन तक लटका कर रखा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…