न्यूज़ीलैंड मे रहेनेवाले कॉलिन और डॉना अपने बगीचे से कचरा साफ कर रहे थे। इसि वक्त उनका फावड़ा मिट्टी में दबी किसी भारी चीज़ से टकराया। कॉलिन और डॉना ने फिर से आगे खोदना शुरु किया और उन्होंने जमीन के नीचे बड़ी सी गेंद जैसा कुछ पाया।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलिन ने गार्डन फ़ोर्क से उस आलू जैसी चीज़ का छिलका हटाया और चख कर देखा।
कॉलिन को तब आश्चर्य हुआ जब उन्हें उस अजीब दिखानेवाली चीज़ से आलु का स्वाद आया। कॉलिन और डॉना को अपने बगीचे मे से जो भारी चीज पायी वो आलू जैसी दिख भी नहीं रही थी। बहोत ही अलग दिखनेवाली ये चीज़ के बारे में डॉना और कॉलीन ने सोचा भी नहीं होगा की वो दुनिया का सबसे बड़ा आलू बन जाएगा।
8 किलोग्राम का आलू
कॉलिन और डॉना ने अपने घर के पीछे के गराज से पुराना तराज़ू निकालकर आलू का वज़न किया। यह आलू का वज़न 7.9 किलोग्राम हुआ जो की ये किसी छोटे से कुत्ते के वज़न जितना था।
न्यूज़ीलैंड के हैमिल्टन में सेलिब्रेटी हे यह आलू
दंपत्ति ने खुश होकर ये आलू का नाम Doug रख दिया हे और कॉलिन ने उसे इधर-उधर घुमाने के लिए चक्का-गाड़ी भी तैयार कर दी हे। कॉलिन ने कहा की “हमने उसे एक टोपी पहनाई हे और वॉक पर चक्का-गाड़ी से इधर-उधर घुमाने लगे। Doug की तस्वीर हमने फ़ेसबुक पर भी शेर की हे। ”
गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम
2011 में ये खिताब ब्रिटेन के 5 किलोग्राम के आलू के पास था। Doug के वज़न ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया हे और दुनिया का सबसे बड़ा आलू बन गया।
कॉलिन और डॉना ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में Doug का नाम लिखवाने के लिए आवेदन किया है। गिनीज़ वालों की तरफ़ से अब तक कोई भी उत्तर नहीं आया हे लेकिन सब जानते है कि ये आलू विश्व रिकॉर्ड बनाएगा।
कॉलिन और डॉना ने बताया है कि ये आलू उन्होंने नहीं उगाया और ये ख़ुद से ही उनके बागीचे में उगा है। ये सब कैसे हुआ इस रहस्य के बारे में कॉलिन और डॉना के पास कोई जवाब नहीं था।