भारतीय टीम 4 मार्च को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस मैच के साथ ही भारतीय टीम (Indian Team) में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही हे। रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी दिखेंगे। इस मैच में भारत का मिडिल ऑर्डर भी बदला हुआ नजर आएगा। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम से बाहर हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा की जगह दो धाकड़ बल्लेबाज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ये प्लेयर बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं।
ये खिलाडी होंगे टीम से बाहर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। उनके बल्ले की गूंज सारी दुनिया ने सुनी हैं। वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में ही सेंचुरी और हॉफ सेंचुरी लगाकर सभी को चौंका दिया था। उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी बल्लेबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं थीं। हाल ही में खत्म वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अय्यर ने कमाल का खेल दिखाया था। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 3 मैचों में 204 रन ठोक दिए और वो एक बार भी सीरीज में आउट नहीं हुए। अय्यर सफेद गेंद के क्रिकेट में बड़ा कमाल कर सकते हैं।
श्रेयस अय्यर को हाल मे हि बनाया था कप्तान
श्रेयस अय्यर को हाल में ही केकेआर (KKR) का कप्तान बनाया गया हैं। केकेआर टीम ने उन्हें मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं। अय्यर ने अकेले अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं।घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने 54 मैचों में 4592 रन बनाए हैं। वह मुंबई की तरफ से खेलते हैं। उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इस खिलाड़ी के पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है। उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची थी।
कौन हे वो खिलाड़ी जिसे दे सकते रोहित मौका
शुभमन गिल बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच में भी नबंर तीन पर बल्लेबाजी की थी। वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के में माहिर खिलाड़ी हैं। आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हुए इस प्लेयर ने ढेरों रन कूटे हैं। वहीं, इस खिलाड़ी के पास अपार अनुभव है। जो टीम के काम आ सकता है। रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर सकते हैं। ऐसे में शुभमन गिल को नंबर तीन पर उतारा जा सकता है। शुभवन गिल की खतरनाक फॉर्म को देखते हुए ही गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है।