कहते हैं दुनिया में पति कितना भी बड़ा या ताकतवर क्यों न हो लेकिन घर की असली बॉस पत्नी ही होती है. पत्नी अपने पति को सही राह दिखाती है। घर का ज्यादातर काम उसकी मर्जी से ही चलता है। वह आपको एक तरह से ले जाती है। पति भी जीवन के हर मोड़ पर अपनी पत्नी की सलाह का पालन करता है।
इससे जुड़ा एक शादी का वीडियो भी लोगों को खूब हंसा रहा है. आमतौर पर लड़कियां शादी के बाद पति पर राज करती हैं। शादी के दिन ज्यादातर दुल्हनें सिंपल और शांत रहती हैं। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन टहलते हुए कुछ ऐसा कर जाती है जिसे देखकर सभी हंस पड़ते हैं.
जी दरअसल गुरुद्वारे में इन दिनों चल रही शादी का एक प्यारा सा वीडियो सभी को गुदगुदा रहा है. इस वीडियो में एक लड़का और लड़की शादी की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. हालाँकि, जब दौर की बारी आती है, तो लड़का गलत दिशा में जाने लगता है। ऐसे में उसकी नई दुल्हन उसकी शेरवानी को पीछे खींचती है और उसे सही रास्ता दिखाती है.
दुल्हन की इस प्यारी सी हरकत को देख वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. तो आइए सबसे पहले हम आपको बिना देर किए ये मजेदार वीडियो दिखाते हैं।
इस वीडियो को सीरियसफनीग्यू नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- पहले दिन का पहला पाठ, याद रखना कि तलवार आपके हाथ में हो तो भी हमेशा के लिए वह मालिक है. इस वीडियो को ट्विटर पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो को अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जिसने भी इस वीडियो को देखा वो अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाया।
वीडियो में ऊपर से लोगों के काफी फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं. उदाहरण के लिए, किसी ने कहा, ‘तलवार किसी के हाथ में होती है लेकिन बॉस हमेशा पत्नी होता है।’ तो एक व्यक्ति लिखता है, ‘महिलाओं की सोच हमेशा आगे होती है।’ एक हाथ है.. यह इस कहावत का एक आदर्श उदाहरण है। ‘
वैसे हम लोगों को दुल्हन की ये प्यारी अदा बेहद पसंद आई. अब हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि आप लोगों को यह वीडियो कैसा लगा। साथ ही अगर आपको वीडियो पसंद आए तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…