कोरोना होने के बाद मरीजों को कई तरह की मेंटल और न्यूरोलॉजिकल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केवल गंभीर रूप से संक्रमित मरीज ही नहीं बल्कि माइल्ड लक्षणों वाले मरीज भी इससे परेशान हैं।
डॉक्टर सभी संभावनाओं को स्टडी कर रहे है
एक स्टडी में बताया गया है कि पोस्ट कोविड के लक्षणों में दिमाग से संबंधित परेशानिया पैदा होती है। वायरस दिमाग पर कई तरीके से असर डालने में कामयाब हो सकता है। इस संबंध में डॉक्टरों ने कई थ्योरी दी है। लेकिन किसी थ्योरी पर सहमति नहीं बनी है। अभी डॉक्टर सभी संभावनाओं को स्टडी कर रहे है।
घबराहट और स्ट्रोक जैसी दिक्कतें आम है
WHO के अनुसार कोविड-19 के वायरस मेंटल और न्यूरोलॉजिकल दिक्कत पैदा कर सकते हैं। जिसमें बड़बड़ाना, घबराहट और स्ट्रोक जैसी दिक्कत आम है। पहले से मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति SARS-CoV-2 संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।
ध्यान केंद्रित करने में होती है परेशानी
कोरोना के बाद दर्दियों में उलझन होना, बेहोश होना, दौरा पड़ना, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी, स्ट्रोक आना, सरदर्द का होना और व्यवहार में अचानक बदलाव होना कैसी समस्याएं देखने को मिल रही है।