LIC ने अपने IPO के लिए प्राइस बेन्ड तय कर लिया है। LIC के IPO के लिए प्राइस बैंड (lic ipo price band) 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। सूत्रों के मुताबिक LIC अपने पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट देगी। वहीं खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी। कंपनी का IPO 4 मई को खुलने की उम्मीद है।
कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर आरक्षित
वहीं इस IPO के 9 मई को बंद होने का अनुमान जताया जा रहा है। एंकर निवेशकों के लिए IPO 2 मई को खुलेगा। सूत्रों ने बताया कि LIC ने 2.21 करोड़ शेयर के IPO आकार का 10 फीसदी अपने पॉलिसीधारकों (lic ipo share price) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं, कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर रखे गए हैं। पॉलिसीधारकों और शेयरधारकों के लिए आरक्षित शेयरों के बाद शेष में से 50 फीसद शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों को आवंटित किए जाएंगे।
अनुमानित इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये
35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों को और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों को आरक्षित किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि क्यूआईबी का 60 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। बोलियां 15 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकेंगी। अगर हम LIC के 6 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देखें, तो अनुमानित इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये होगी। हालांकि, सरकार द्वारा जानकारी जारी करने के बाद ही इस पर स्पष्टता आएगी।
पॉलिसीहॉल्डर्स के लिए 60 रूपये का डिस्काउन्ट
जिन लोगों को IPO में बिड डालने के बाद शेयर अलोट होंगे वे कंपनी के शेयर होल्डर बन जाएंगे। यानी एक तरह से ऐसे लोग LIC के एक हिस्से के मालिक बन जाएंगे। इस लिए आपको बस बिड में 14,235 रूपये लगाने होंगे। बॉर्ड ने LIC IPO में कर्मचारीयों के लिए 45 रुपये का और LIC पॉलिसीहॉल्डर्स के लिए 60 रूपये का डिस्काउन्ट रखा है।