अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा एलान किया है। ट्रंप अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम ‘ट्रुथ सोशल’ रखा गया है। 15 फरवरी को ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड जूनियर ने अपने ट्विटर हैंडल से पिता ट्रंप के वेरिफाई ट्रुथ सोशल अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। जूनियर ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रुथ सोशल अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था। ‘तैयार हो जाओ! जूनियर ट्रंप ने लिखा था,आपके पसंदीदा राष्ट्रपति जल्द ही आपसे मिलेंगे।
ट्रंप का कहना है कि उनका समूह तथाकथित उदार मीडिया संस्थानों के लिए एक प्रतिद्वंद्वी की तरह होगा। ट्रंप ने विज्ञप्ति जारी कर अपने बयान में कहा है कि ‘ट्रुथ सोशल’ का बीटा संस्करण नवंबर में आमंत्रित किए गए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां तालिबान की ट्विटर पर बड़ी मौजूदगी है, फिर भी आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया।
इस साल 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों की तरफ से अमेरिकी संसद भवन में किए दंगों के बाद ट्रंप को फेसबुक और ट्विटर ने प्रतिबंधित कर दिया था। तब ट्रंप पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा था। तभी से वे इन कंपनियों के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैं।
द न्यू ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने कहा कि वह मौजूदा उदारवादी मीडिया के समक्ष एक सोशल नेटवर्क खड़ा करेगा और सिलिकॉन वैली की बड़ी टेक कंपनियों के खिलाफ संघर्ष करेगा। टीएमटीजी ने बताया कि इन कंपनियों ने अपनी ताकतों का इस्तेमाल करके अमेरिका में विरोध की आवाज को दबाया है। ट्रंप इस समूह के चेयरमैन होंगे।
इससे पहले ट्रंप ने मई महीने में ‘फ्रॉम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्रंप’ नामक एक ब्लॉग भी लांच कर चुके हैं। जिसे एक प्रमुख आउटलेट बताया गया लेकिन ट्रंप को इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्नैपचैट से प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके चलते उन्होंने एक महीने बाद अपने ब्लॉग को बंद कर दिया। हालांकि ट्रुथ सोशल पर उनकी योजना एंटरटेनमेंट, न्यूज, पॉडकास्ट जैसे फीचर देने की है।