इन्डियन प्रीमियर लीग 2022 में 18 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR Match 2022) का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से मात दी और आखिरी ऑवर में जीत दर्ज की। इस मेच से IPL में डेब्यू करने वाले ओबेड मैकॉय ने आखिरी ऑवर में 2 विकेट लिए और राजस्थान को मेच जीता दी।
बटलर ने इस सीजन में दूसरा शतक बनाया- राजस्थान रॉयल्स ने इस मेच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर बनाया। जोस बटलर ने 61 गेंदों में 103 रन की शानदार पारी खेली। इस सीजन में बटलर का यह दूसरा शतक है और वह ऑरेन्ज केप हॉल्डर है। 217 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स 210 रन ही बना पाई। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की।
Yuzvendra ‘Legendary’ Chahal. What a player. 💗 pic.twitter.com/jlso7sEnhQ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 18, 2022
चहल की हेट्रिक- चहल ने हेट्रिक (chahal hat trick against kkr) के साथ 5 विकेट अपने नाम की। चहल ने 16 वे ऑवर की चोथी, पांचवी और छठ्ठी बॉल पर श्रेयस, शिवम मावी और कमिंस को आउट करते हुई हेट्रिक ली। बटलर के अलावा राजस्थान के लिए संजू सेमसन ने 19 गेंदों में 38 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने 13 बॉल में 26 रनों की तूफानी पारी खेली। रियान पराग और करुण नायर एकबार फिर से फेल रहें।
कोलकाता पोइन्ट टेबल में छठे स्थान पर- कोलकाता की तरफ से एरोन फिंच ने 58, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 85 और नीतिश राणा ने 18 रन बनाएं। रसेल पहेली ही गेंद पर बॉल्ड हो गए थे। कोलकाता अपने पीछले 3 मुकाबले हार चुकी है। इस हार के बाद कोलकाता पोइन्ट टेबल में छठे और राजस्थान दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।