कितने दिनों से हमे टेस्ट मैच का इंतजार था। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी पूरी तरह से स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम रही। जडेजा ने नाबाद 175 और पंत ने 96 रन की पारी खेली। कई बार एस हो जाता हे की मैच का पूरा रुख बदल जाता हे। भारत की पहली पारी के दौरान रनआउट की कोशिश का एक मजेदार वाकया देखने को मिला।
क्रीज पर मौजूद रवींद् जडेजा और मोहम्मद शमी के बीच तालमेल गड़बड़ा गया था। दूसरा रन लेना है या नहीं, दोनों के बीच यही गफलत हो गई थी। इसका फायदा गेंदबाज भी नहीं उठा पाया, क्योंकि वह भी घबरा गया था। उसे समझ ही नहीं आया कि करना क्या है। इसी बीच जडेजा और शमी को जीवनदान मिल गया।
पूरा मामला वायरल हुआ:
यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना भारतीय पारी के दौरान 125वें ओवर में हुई। विश्वा फर्नांडो के इस ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने हल्के हाथ से बॉल ड्राइव करते हुए सिंगल रन लिया। दोनों दूसरे रन के लिए भागे, लेकिन फील्डर के हाथ में बॉल देखते हुए जडेजा रुके और वापस क्रीज में आकर अपना विकेट बचा लिया। फील्डर ने गेंदबाज की तरफ थ्रो किया था। ऐसे में बॉलर गेंद पकड़ कर जडेजा को आउट करने की नाकाम कोशिश करने के बाद अफसोस मनाने लगा। ऐसे में शमी भी आउट होने से बच गए।
Comical run out miss by SL#INDvSL #jadeja #IStandWithShami pic.twitter.com/8bmq8CZGpA
— Shaitaan Khopdi™🇮🇳 (@shaitaankhopdi) March 5, 2022
टीम इंडिया की 574/8 पारी:
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की। रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली 45 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।