मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा का बल्ला जमकर बोला| जडेजा के पास दोहरा शतक बनाने का शानदार मौका था, लेकिन उससे पहले ही भारतीय पारी घोषित कर दी गई| भारतीय पारी घोषित होने के बाद फैन्स टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे थे| उनका मानना था कि जडेजा को दोहरा शतक बनाने का मौका मिलना चाहिए था| अब रवींद्र जडेजा ने पारी घोषित करने को लेकर बड़ी बात कही है| जडेजा ने कहा है कि उन्होंने ही यह संदेश भेजा था कि पारी घोषित कर दी जाए|
साले को समर्पित:
जडेजा ने इस शतक को अपने साले को समर्पित (dedicate) किया| उन्होंने कहा, ‘मैं यह शतक अपने साले को समर्पित कर रहा हूं| उन्होंने कई बार मुझसे कहा कि अगर मैं अगली बार शतकीय पारी खेलता हूं तो मुझे शतक उन्हें समर्पित करना चाहिए|’ जडेजा ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद कहा, ‘रोहित शर्मा ने कुलदीप के जरिए मुझे 200 रन के लिए जाने का संदेश भेजा था, जिसके बाद पारी घोषित की जाती| लेकिन मैंने 200 रन बनाने के उनके सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि अगर हम थके हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज को चाय से पहले खिलाते हैं, तो हमें जल्द विकेट मिल सकता है|’
फॉलोऑन का खतरा:
भारत से पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अब भी 466 रन पीछे है और उसपर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है| भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रनों पर घोषित कर दी थी| जिसके बाद मेहमान टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 108 रन बना लिए थे| पथुम निसंका 26 और चरिथ असलंका एक रन बनाकर नाबाद लौटे|
जडेजा ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद कहा की रोहित शर्मा ने कुलदीप के जरिए मुझे 200 रन के लिए जाने का संदेश भेजा था, जिसके बाद पारी घोषित की जाती। लेकिन मैंने 200 रन बनाने के उनके सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि अगर हम थके हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज को चाय से पहले खिलाते हैं, तो हमें जल्द विकेट मिल सकता है।