Cricket

ऋतुराज सीरीज से होंगे बाहर, कुलदीप यादव कर सकते हे वापसी और क्या लगता हे संजू सैमसन को मिलेगा एक और मौका?…

इस मैच में संजू सैमसन को एक और मौका दिया जा सकता है। उन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। टीम में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है। उन्हें युजवेंद्र चहल की जगह खेलने का मौका मिल सकता है। चहल पिछले कुछ दिनों से लगातार मैच खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (26 फरवरी) को धर्मशाला में खेला जाएगा। 24 फरवरी को लखनऊ में खेले गए पहले टी20 में 62 रनों की धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। उसकी नजर दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

ऋतुराज के कलाई में लगी थी चोट:

पहले टी20 से पूर्व नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट लग गई थी। वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल गया। रोहित और ईशान किशन के बीच 111 रन की साझेदारी से सैमसन को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह रवींद्र जडेजा को तरजीह दी गई। अब ऋतुराज चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में सैमसन को मौका मिलना तय है।

तेज गेंदबाज बिनूरा फर्नांडो को मिल सकता है मौका
श्रीलंकाई टीम की बात करें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनूरा फर्नांडो को खेलने का मौका मिल सकता है। श्रीलंका मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। उन्हें दुष्मंथ चमीरा या लहिरू कुमारा के स्थान पर खेलने का मौका मिल सकता है। वनिंदु हसरंगा वापस श्रीलंका लौट चुके हैं। वे सीरीज में नहीं खेलेंगे। कुशल मेंडिंग और महीश तीक्ष्णा अभी चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। निरोशल डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को टी20 टीम में शामिल किया गया है।

सैमसन को मिलेगा और एक मौका:
सैमसन के लिए दूसरा टी20 मैच एक जीवनदान की तरह हो सकता है। उन्हें कई बार पहले भी मौके मिले हैं, लेकिन सैमसन उसका फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। अब उन्हें मौका मिलता है, तो वे एक बड़ी पारी खेलकर अपनी जगह बचाना चाहेंगे। भुवनेश्वर कुमार की जगह इस मैच में आवेश खान को मौका दिया जा सकता है। भुवनेश्वर को रोहित आराम देकर इस युवा गेंदबाज को एक और मौका देना चाहेंगे। आवेश के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 करियर का डेब्यू मैच निराशाजनक रहा था।

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।

दूसरे टी20 के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
पथुम निसांका, कामिल मिशारा, दनुष्का गुणाथिलका / जनिथ लियानागे, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, बिनूरा फर्नांडो/दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा।

Hindustan Coverage

Recent Posts

क्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी लगेगा ट्रेन टिकट ? जानिए क्या है हकीकत

भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…

1 year ago

जानिए कौन हैं भगवान शिव की पुत्री अशोक सुंदरी ? कैसे हुआ था अशोक सुंदरी का जन्म ?

सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…

1 year ago

फिर से बदली जा सकती है स्मार्टफोन की बैटरी! जानें इसके फायदे और नुकसान

एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…

1 year ago

चंद्रयान-3 आज होगा लॉन्च, जानिए कैसे देख सकते हैं चंद्रयान की उड़ान

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…

1 year ago

सावन का पहला सोमवार आज, जाने पूजन की विधि और महत्व

सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…

1 year ago

इस शहर मे टमाटर बिक रहे है मात्र 35 रुपये प्रति किलो! जाने क्या है कारण

भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…

1 year ago