पूजा सिंह ने गत 8 दिसंबर को भगवान से शादी रचाई थी. पूजा ने पॉलिटिकल साइंस से एमए किया है. इनके पिता प्रेमसिंह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं और अभी मध्य प्रदेश में सिक्योरिटी एजेंसी संचालित करते हैं. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जयपुर जिले में रहने वाली 30 वर्षीय पूजा सिंह की जिसने गत 8 दिसंबर को शालिग्राम से शादी कर खुद को भगवान विष्णु की पत्नी बताया था.
सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद कुछ लोग इस लड़की की तुलना भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीरा से करने लगे थे. भक्त मीरा बाई भी राजस्थान के मेड़ता सिटी की ही थीं. ऐसे में लोग पूजा को दूसरी मीरा कहने लगे. बड़ी संख्या में लोगों ने इस शादी की आलोचनाएं भी की.
खुद को भगवान की पत्नी बताकर देवी बनीं पूजा की यह तस्वीरें इन दिनों वेलेंटाइन डे से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि पूजा सिंह पिक्चर्स और रील्स के जरिए फैंस को आकर्षित करती हैं. इनकी कई तस्वीरें और रील्स पॉपुलर हैं. शादी से पहले इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 हजार फॉलोवर्स थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब करीब 55 हजार हो गई है. पूजा सिंह ने गत 8 दिसंबर को भगवान से शादी रचाई थी. पूजा ने पॉलिटिकल साइंस से एमए किया है. इनके पिता प्रेमसिंह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं और अभी मध्य प्रदेश में सिक्योरिटी एजेंसी संचालित करते हैं. मां रतन कंवर गृहिणी हैं. उनके तीन छोटे भाई हैं.
खुद को भगवान की पत्नी बताने के बाद पूजा ट्रोल हुईं तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सफाई दी. उन्होंने बताया कि अपनी कुंडली में मंगल दोष निवारण के लिए मैंने विधिविधान और रीति-रिवाजपूर्वक विष्णु विवाह किया था. अगर इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगती हूं. पूजा सिंह ने यह भी कहा कि वो शादी नहीं करना चाहती थी. बचपन से ही परिवार और समाज के झगड़े देख रहीं थी. वैवाहिक रिश्तों में होने वाले झगड़े देखकर उन्होंने फैसला किया था कि वे कभी शादी नहीं करेंगी.
आलोचनाओं का शिकार होने के बाद पूजा कई दिन तक सोशल मीडिया से गायब रही थीं. शादी के बाद तस्वीरें साझा कर खुद को भगवान की विष्णु की पत्नी और देवी बताने पर उनको ट्रोल किया जाने लगा. खुद की तुलना भगवान से करने पर नाराज फॉलोवर्स ने इन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर आलोचनाएं की. शादी की वजह बताने के बाद पूजा ने खुद को कई दिन तक सोशल मीडिया से दूर रखा था.