फिलहाल चल रही इस टेस्ट मे सर रवींद्र जडेजा ही छाए हुए हे। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने रॉकस्टार परफॉर्मेंस दिया है| जडेजा ने बल्ले से करतब दिखाते हुए नाबाद 175 रनोंं की पारी खेल डाली| जडेजा ने अपनी इस पारी में 17 चौके एवं तीन छक्के उड़ाए|
रवींद्र जडेजा जब गेंदबाजी करने उतरे तो दूसरी ही गेंद पर विकेट चटका लिया| पहली गेंद पर भी वह विकेट लेने के काफी करीब थे| श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने के खिलाफ जोरदार अपील हुई| करुणारत्ने ने स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए| मैदानी अंपायर ने इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ मानकर नॉटआउट दिया| उनकी इस पारी की बदौलत भारत टीम ने आठ विकेट पर 574 रनोंं का विशाल लक्ष्य खड़ा किया|
इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा की बॉल एकबार फिर करुणारत्ने के पैड पर जा लगी| इस बार श्रीलंकाई कप्तान ने रिव्यू लिया| टीवी रिप्ले में दिखाई दिया कि बॉल विकेट्स पर जा लगती, साथ ही बॉल का इम्पैक्ट भी अंपायर्स कॉल था| ऐसे में मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहा और करुणारत्ने को पवेलियन लौटना पड़ा|
भारत: 574/8
टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी| रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनोंं की पारी खेली| वहीं ऋषभ पंत ने 96, रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रनोंं का योगदान दिया|
श्रीलंका के रन:
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें बढ़ गई थीं| स्टंप्स के समय श्रीलंकाई टीम का स्कोर चार विकेट पर 108 रन था| पथुम निसंका 26 और चरिथ असलंका एक रन बनाकर नाबाद लौटे| भारत से पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अब भी 466 रन पीछे है।