अमेरिका की स्पेस कंपनी ऑर्बिटल असेंबली 2015 तक स्पेस होटल खोलने के प्लान पर काम कर रही है। इस होटल में ठहरने वाले मुसाफिरों को कमरों की खिड़कियों से अंतरिक्ष का शानदार नजारा दिखाई देगा। ऑर्बिटल असेंबली ने स्पेस होटल की डिजाइन को 2019 में ही तैयार कर लिया था। अब उसे अपनी डिजाइन को अंतरिक्ष में उकरने के लिए कैलिफ़ोर्निया की कंपनी गेटवे फाउंडेशन से फंडिंग मिलेगी।
इस स्पेस होटल को वॉन ब्रौन स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस होटल में कई मॉड्यूल शामिल होंगे, जिन्हें आवश्यक्ता के हिसाब से घटाया और बढ़ाया जाएगा। इस परियोजना की देखरेख अब ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन कर रहा है। ऑर्बिटल असेंबली टूरिस्टों के रहने के लिए कमरों के साथ एक नहीं बल्कि 2 स्पेस स्टेशनों को लॉन्च करने पर काम कर रही है।
इसमें से एक का नाम वायेजर स्टेशन होगा, जहां 400 लोगों के ठहरने की जगह होगी। इस स्पेस स्टेशन को 2027 तक लॉन्च करने की योजना पर काम चल रहा है। जबकि दूसरे का नाम पायनियर स्टेशन होगा, जहां एक बार में सिर्फ 28 लोग ही ठहर सकेंगे। यह स्टेशन अगले तीन साल में ऑपरेशनल हो जाएगा।
ऑर्बिटल असेंबली का लक्ष्य, एक स्पेस बिजनेस पार्क की स्थापना करना है, जहां घर से लेकर ऑफिस तक बने होंगे। यहां पर्यटक भी आकर अंतरिक्ष के शानदार नजारों का आनंद ले सकेंगे। ऑर्बिटल असेंबली के मुख्य परिचालन अधिकारी टिम अलातोरे का मानना है कि स्पेस टूरिज्म में बजट के बड़ी समस्या बन रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके ग्राहकों की संख्या भी काफी बढ़ने वाली है।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…