आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि इंसान अपनी किस्मत अपने हाथ में ले लेता है। हम सभी की हाथ की रेखाएं अलग-अलग होती हैं। इसलिए हर किसी का जीवन सुख और दुख से अलग होता है। बिना मेहनत किये कोई राजा की तरह नहीं रहता, लेकिन दिन-रात मेहनत करने के बाद भी किसी को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पाता। आइए जानते हैं कैसे भाग्य रेखाएं जीवन में खुशियां और धन की प्रचुरता ला सकती हैं।
ऐसे लोग रहते हैं राजाओं की तरह
समुद्र शास्त्र के अनुसार मणिबंध हाथ में भाग्य रेखा की शुरुआत है। यह ऊपरी रेखा जो जीवन रेखा के अंदर से या हाथ के मध्य से भी शुरू होती है। यदि भाग्य रेखा के आरंभ में शंख या मछली का चिन्ह हो तो जातक बहुत धनवान होता है और राजा के समान जीवन व्यतीत करता है।
ऐसे लोगों का जीवन सफल होता है
सफल लोगों के बारे में कहा जाता है कि उनकी भाग्य रेखा अनामिका तक होती है। जिनकी भाग्य रेखा सूर्य क्षेत्र यानी अनामिका तक जाती है। उन्होंने कला और व्यवसाय में नाम और पैसा दोनों कमाया है। यदि यह भाग्य रेखा बुध तक यानि छोटी उंगली तक हो तो जातक अपनी बुद्धि के बल पर व्यापार में सफलता के शिखर पर पहुंचता है। ये लोग भीड़ में भी पहचाने जाते हैं।
बुढ़ापे में आती है परेशानी
ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है जिसकी भाग्य रेखा शनि क्षेत्र यानि मध्य तक हो। भाग्य रेखा के अंत में जाल जैसी संरचना एक अच्छा संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
जाने में कमाया, बुढ़ापे में खोया
यदि किसी व्यक्ति की भाग्य रेखा शनि क्षेत्र या मध्यमा उंगली से बृहस्पति क्षेत्र यानि तर्जनी तक जाती है तो ऐसा व्यक्ति अपनी यात्रा में इतना धन कमाता है कि यह बुढ़ापे तक समाप्त नहीं होता। साथ ही जीवन भर उसके पास पैसा आता रहता है।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…