भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 24 फरवरी से लखनऊ में हो रहा है। टीम इंडिया में अचानक उसके सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है। जिससे श्रीलंकाई टीम भी खौफ में है. टी20 सीरीज के मैच 24, 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे. भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था। अब टीम इंडिया श्रीलंका का भी टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहती है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में अचानक उसके सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है। जिससे श्रीलंकाई टीम भी दहशत में है। ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है। ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के महारथी रवींद्र जडेजा हैं। सूर्यकुमार यादव के चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद रवींद्र जडेजा के ऊपर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा करने की भी जिम्मेदारी होगी। रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए युवा वेंकटेश अय्यर होंगे। भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ सफलता में रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका होगी।
रवींद्र जडेजा लगभग 3 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच खेलने के बाद से रवींद्र जडेजा टीम से बाहर चल रहे थे। रवींद्र जडेजा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था, इसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ वह टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे। रवींद्र जडेजा के आने से श्रीलंका की टीम में दहशत का माहौल है।
रवींद्र जडेजा को टीम में रखने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे। दरअसल, जडेजा की गैरमौजूदगी में वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर आजमाया गया और तीनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने पिछली सीरीज में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर भी खिलाए जिनमें युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं। तो क्या जडेजा की वापसी के बाद टीम एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर को टीम में रखेगी? क्योंकि जड्डू खुद एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि जडेजा की वापसी से रवि बिश्नोई को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की और उनके नाम तीन विकेट रहे। युजवेंद्र चहल भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं तो ऐसे में टीम उनके अनुभव को प्राथमिकता दे सकती है। भारत और श्रींलका के बीच T20I सीरीज का आगाज गुरुवार, 24 फरवरी से लखनऊ में होगा। दूसरा T20I मैच 26 फरवरी और तीसरा मैच 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद 4 मार्च से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का मोहाली में आगाज होगा।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…