ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउन्डर एन्ड्रयू सायमंड्स ने ब्रेट ली के पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ खराब हुए रिश्तों पर खुलकर बात की हैं। एन्ड्रयू सायमंड्स ने कहा कि शायद दोनों के बीच IPL (Indian Premier League) में मिले पैसों की वजह से लडाई हुंई।
सायमंड्स ने कहा की पैसा काफी कुछ करवा देता है। ये अच्छा है लेकिन ज़हर भी बन सकता है। मुझे लगता है कि पैसे ने ही हमारे रिश्ते में ज़हर का काम किया। मैं उनके लिए काफी इज्जत रखता हूं ऐसे में ज्यादा बातें नहीं कहना चाहूंगा। अब हम दोस्त नहीं है और उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
सायमंड्स और क्लार्क ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था और एक साथ खेलते हुए दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। सायमंड्स ने कहा की जब क्लार्क टीम में आया तो मैं उनके साथे बल्लेबाजी करता था और टीम में उनका ध्यान भी रखता था। इसी वजह से हमारे बीच एक बॉन्डिंग बन गई।
सायमंड्सने कहा कि हम काफी करीब दोस्त थे। जब वह टीम में आया था तब हम काफी वक्त साथ में बीताते थे। लेकिन उसके बाद चीजें बीगड गई। मैथ्यू हेडन ने मुझे बताया था कि जब IPL शुरू हुआ तब माइकल क्लार्क को मुझसे कुछ दिक्कत हुई थी, क्योंकि मुझे कॉन्ट्रेक्ट में काफी ज्यादा पैसे मिले थे और वही हमारी दोस्ती के बीच आ गया।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…