गुजरात में एक युवक ने मैट्रिमोनियल ऐप से खोजकर जिस लड़की से शादी की, वह चोर निकली। युवक को शादी के 6 महीने बाद पता चला कि उसकी पत्नी बनकर रह रही महिला पहले से शादीशुदा है। साथ ही वह पांच हजार से ज्यादा कारें चुराने की आरोपी भी है। ये सभी चोरियां महिला ने अपने पहले पति के साथ मिलकर की थीं।
महिला का पहला पति पांच महीने पहले दिल्ली में पकड़ा गया था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और गैंडों के शिकार जैसे कई मामले भी दर्ज हैं। पीड़ित युवक ने बताया कि असम के गुवाहाटी की रहने वाली महिला ने अपना नाम रीता दास बताया था।
पीड़ित ने बताया कि मैट्रिमोनियल ऐप में उसने खुद को तलाकशुदा लिखा था। युवक ने उससे बातचीत शुरू की और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी से पहले युवक ने रीता से तलाक का सबूत भी मांगा, लेकिन उसने बताया कि छोटी उम्र में पंचायत में शादी होने की वजह से उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। वह कई साल से मां के साथ रह रही है।
पीड़ित युवक ने रीता की बातों पर भरोसा करके अहमदाबाद में उससे शादी कर ली थी। शादी के 6 महीने बाद रीता जमीन के केस के सिलसिले में गुवाहाटी गई, लेकिन लौटी नहीं। रीता के असम जाने के चार-पांच दिनों तक युवक की उससे बातचीत होती रही।
इसके बाद वह कॉल रिसीव नहीं कर रही थी। इसी बीच एक वकील ने युवक का कॉल रिसीव किया और उसे बताया कि रीता हिरासत में है और उसकी जमानत में एक लाख रुपए लगेंगे। वकील की बात सुनकर युवक को लगा कि वह जमीन के केस के मामले में हिरासत में है। उसने एक लाख रुपए का इंतजाम किया और रीता के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के वाद युवक ने वकील से ऑनलाइन कोर्ट के दस्तावेज मंगवाए। दस्तावेज में रीता का नाम ‘रीता दास’ नहीं, बल्कि ‘रीता चौहाण’ लिखा हुआ था। इस बारे में पूछने पर रीता ने युवक के कॉल रिसीव करना बंद कर उसके दोनों नंबर ब्लॉक कर दिए।
शक होने पर पीड़ित युवक ने रीता चौहाण गुवाहाटी की-वर्ड से गूगल पर सर्च करना शुरू किया, तो पता चला कि वह हथियार तस्करी, चोरी, डकैती और गैंडे के शिकार जैसे कई गंभीर मामलों के आरोपी अनिल चौहाण की पत्नी है। यह भी पता चला कि रीता कार चोरी के मामलों में अरेस्ट भी हो चुकी है।