भीख मागकर गुजारा करनेवाली महिला निकली करोड़ों की मालकिन, सच्चाई कर देगी हैरान

रास्ते में आपको कोई एक या दो रुपये मांगता हुआ भिखारी दिख जाए तो आपको उस पर दया आएगी. लेकिन, जब आपको पता लगे कि जिस भिखारी को आप भीख दे रहे हैं दरअसल में वो करोड़पति है तो..। इतना ही नहीं, उसके पास लग्‍जरी घर भी हैं तो. संयुक्त अरब अमीरात में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने पुलिसवालों को भी हैरान कर‍ दिया है.

The Grove Guy: THE BEGGARS OF VENICE

आबुधाबी पुलिस ने एक मह‍िला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक लग्जरी कार और ढेर सारा कैश बरामद किया गया है. उसके घर से करोड़ों रुपये मिले हैं. उसकी कार में भी तमाम पैसे बरामद किए गए हैं. यह महिला रोजाना शहर की मस्जिदों के सामने भीख मांगती थी और फिर अपनी लग्जरी कार से घर लौट जाती थी.

13 Crore Found In Shack Of Old Saudi Female Beggar

पुलिस ने मह‍िला की निगरानी शुरू की तो पता चला कि यह महिला दिन भर शहर की विभिन्न मस्जिदों में भीख मांगती थी. भीख मांगने के लिए वह दूर-दूर तक पैदल चलती थी. जब पुलिस ने उसकी छानबीन शुरू की तो उसके पास से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए. एक महंगी लग्‍जरी कार मिली जिसकी कीमत करोडों में बताई जा रही है. जांच में यह भी पता चला कि वह मह‍िला रोज नए नए कपडे पहनकर आती थी लेक‍िन भीख मांगने के लिए वह मैले कुचैले कपड़े पहन लेती थी. पुलिस ने सारा धन जब्‍त कर लिया है और महिला को जेल भेल दिया गया है.

Meet The Richest Beggar Who Has A Bank Balance Of Rs. 10 Crores

संयुक्त अरब अमीरात में भीख मांगना अपराध है. यहां भीख मांगने पर तीन महीने की कैद और कम से कम 5,000 दिरहम का जुर्माना लगाया जाता है. दिरहम वहां की करेंसी है. संगठित तरीके से यह काम करने पर छह महीने की कैद और 100,000 दिरहम का जुर्माना लग सकता है. अबू धाबी पुलिस ने कहा कि उसने पिछले साल 6 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच 159 भिखारियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, किसी के पास इतनी दौलत कभी नहीं मिली.